तालिबपुर गांव में बाइक से कीचड़ उड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, पांच घायल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के तालिबपुर गांव में बाइक से कीचड़ उडने को लेकर दो पक्षों में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गये. जिसमें से तीन घायलों को इलाज के लिए गांव वालों ने सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया. जहां दो लोगों को जिला चिकित्सालय एवं एक को बीएचयू रेफर कर दिया गया.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार एसएचओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान ललन राम का भांजा से मुर्गा खरीदकर लौट रहा था. तभी ललन राम के घर के पास नाली से कीचड़ मोटरसाइकिल से उड़ने को लेकर इसी गांव के कन्हैया सिंह से विवाद हो गया. कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. तब तक पीयूष सिंह व प्रियांशू वर्मा निवासी करमानपुर मौके पर पहुच गए. और कन्हैया सिंह के तरफ से कहासुनी करने लगे. मामला मारपीट में बदल गया, इस मारपीट में मनु पासवान 20 वर्ष पुत्र प्रबोध पासवान का दाहिना हाथ धारदार हथियार से कटकर झूल गया. वही सुनील कुमार पासवान 30 वर्ष पुत्र सुभाष पासवान को चाकू लग गया,जबकि राजेश पासवान 32 वर्ष पुत्र नन्हकू पासवान लाठी डंडे से घायल हो गए. दूसरे तरफ से कन्हैया सिंह,पीयूष सिंह के भी लाठी डंडे से जख्मी होने की खबर है.एसएचओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि कन्हैया सिंह,पीयूष सिंह निवासी तालिबपुर व प्रियांशू वर्मा निवासी करमानपुर के खिलाफ तालिबपुर के पूर्व प्रधान ललन राम के तहरीर पर धारा 307,323,504,506 व दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. दूसरे पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिला है आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र और शशि सिंह की रिपोर्ट)