मुन्ना गुप्ता की हत्यारों को पुलिस ने जेल भेजा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मनियर, बलिया. मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी मुन्ना गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता की निर्मम हत्या कर शव लोहटा गांव के एक गेहूं के खेत में फेंके जाने के मामले का पुलिस ने सफल अनावरण किया है.

इस मामले में पुलिस ने सगे दो भाइयों सहित तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायालय चालान भेज दिया. पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि इस मामले के अनावरण हेतु टीम गठित की गई थी. पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के आदेश के अनुपालन में अपराध नियंत्रण व वांछित तथा इनामिया अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मनियर पुलिस, एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम को सफलता मिली है. 25 जनवरी 2022 को मुन्ना गुप्ता का शव सुग्रीव सिंह के खेत में मिला था. इस संबंध में पुलिस अपराध संख्या 28/2022 धारा 302 भारतीय दंड विधान बनाम अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज किया था जिसका सफल अनावरण 29/01/2022 को थानाध्यक्ष मनियर उपनिरीक्षक मदन पटेल, एसओजी व सर्विलांस टीम ने विवेचना, साक्ष्य संकलन व मुखबिर की सूचना के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में वांछित अमित कुमार गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता,भरत गुप्ता पुत्र गण राज कुमार गुप्ता, शिवकुमार राजभर पुत्र रुदल राजभर निवासी गण बड़ागांव थाना मनियर जनपद बलिया को जिगिनी स्थित रामजीत बाबा के स्थान पर से गिरफ्तार किया. घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक चाकू ,एक मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल ,एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक जैकेट बरामद किया है.

कत्ल का एक चाकू ,एक मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल ,एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक जैकेट बरामद

पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया है कि मृतक मुन्ना गुप्ता से पुरानी रंजिश थी जिसके कारण उसे मारने की योजना बनाई गई. वह 24 जनवरी 2022 को 8:25 बजे रात में बड़ागांव बस स्टैंड पर उतरा जहां शिव कुमार राजभर व अमित कुमार गुप्ता पहले से मौजूद थे. दोनों ने उसे लेकर शराब की दुकान पर गए और वहां से शराब पीने के लिए बगीचे में पहुंचे जहां तीनों ने शराब पी और मुन्ना गुप्ता की हत्या कर फरार हो गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकद्मा अपराध संख्या 28/2022 धारा 302 ,201 व 120 आईपीसी के तहत मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मनियर उप निरीक्षक मदन पटेल, प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक अजय यादव, हेड कांस्टेबल आलोक सिंह ,वेद प्रकाश दुबे, कांस्टेबल अनिल पटेल, राकेश यादव ,विजय राय, कृष्ण कुमार सिंह ,सर्विलांस टीम में कांस्टेबल रोहित यादव ,कांस्टेबल विनोद रघुवंशी, कांस्टेबल विकास सिंह रहे.

(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की  रिपोर्ट)