खेत में सिंचाई कर रहा किसान लटकते हुए तार की जद में आया हुई मौत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बिजली विभाग की लापरवाही फिर आई सामने

बांसडीह , बलिया. शनिवार को बिजली विभाग की लापरवाही से लटकते तार से लेकिन किसी कर्मचारी अधिकारी का ध्यान नही गया. वहीं 55 वर्षीय एक किसान की सिंचाई करते समय तार की जद में आ गया और वही गिर पड़ा. अगल बगल के ग्रामीणों ने तत्काल उसे बांसडीह पीएचसी पहुँचाया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक किसान नगर पंचायत बांसडीह का निवासी हैं.

जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय मलाई तुरहा सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हरदासपुर मौजा स्थित अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे. उसी दौरान 11 हजार वोल्ट के लटकते हुए तार की जद में आ गए.आस पास के लोग देखते ही उन्हें आनन फानन में पीएचसी ले गए किंतु चिकित्सकों ने मलाई तुरहा को मृत घोषित कर दिया.
शासन की तरफ से हर व्यवस्था के बावजूद भी कहीं न कहीं लापरवाही सामने आ ही जा रही है. छः माह पूर्व सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से जीजा ,साला, की बिजली तार टूटकर गिरने से खेत में ही मौत हुई थी. अभी उसे इलाका के लोग भूल नही पाए हैं. हालांकि उक्त मृतकों को मुआवजा सरकार ने दिया था.

रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट