बेस्ट एथलीट अवार्ड से नवाजे गए नरही नंबर एक के आदित्य

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जनपदीय प्रतियोगिता का सर्वविजेता हुआ सोहाव

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

बलिया. जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र सोहाव की टीम ओवर ऑल चैंपियन हुई. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रदेश दयाशंकर सिंह ने सोहाव के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नीरज राय एवं बीईओ लोकेश मिश्र को सर्वजेता ट्रॉफी प्रदान की. वहीं नवानगर की टीम द्वितीय एवं गड़वार की टीम तृतीय स्थान पर रही.

मंगलवार को दो दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के सभी खेल वर्ग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को परिवहन मंत्री ने पुरस्कृत किया. इसके पूर्व प्रदेश सरकार के मंत्री का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया.
परिवहन मंत्री ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यही नौनिहाल देश का भविष्य हैं .

मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रतियोगिता के बेस्ट एथलीट पुरस्कार से सोहाव के प्राथमिक विद्यालय नरहीं नंबर एक के आदित्य को पुरस्कृत किया. विदित हो कि आदित्य ने 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद में गोल्डन हैट्रिक लगाई थी .अन्य वर्गों में प्राथमिक बालिका वर्ग की कबड्डी में सोहाव विजेता हुई वहीं बेलहरी द्वितीय स्थान पर रही, जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी में सोहाव विजेता एवं बेलहरी उपविजेता रही . जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी में हनुमानगंज विजेता वहीं सोहाव उपविजेता रही . बेलहरी की पीटी टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. खिलाड़ियों के विशेष प्रदर्शन को भी सभी ने जम कर सराहा. विदित हो कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी व टीमें मंडलीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी .

निर्णायक की भूमिका में मुस्तैद दिखे शिक्षक

निर्णायक की भूमिका जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, नीतू सिंह, कनक चक्रधर, नीरज राय, विनय राय, अनूप राय, मोहम्मद खुर्शीद, धीरेंद्र राय, भक्ति विक्रम सिंह, अवनीश राय, अविनाश यादव, अखिलेश राय, संजय पांडे, सत्यजीत राय, चंद्रभानु सिंह, पंकज द्वेवेदी, अमृत सिंह, मोहम्मद वसीम, अनिल कनौजिया, अजीत राय, अनिल मिश्र, पवन कुमार, भावानंद शर्मा व शिवानाद शाह आदि ने निभाई .

प्रतियोगिता में इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा, डीपी सिंह, आरपी सिंह, माधवेंद्र पांडे, लोकेश मिश्र, हिमांशु मिश्र, जिला समन्वयक सत्येंद्र राय, नूरुल हुदा, ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे . माध्यमिक क्रीड़ा सचिव हरेंद्र सिंह, सुनील पांडे, रमेश श्रीवास्तव, शिक्षक प्रतिनिधियों में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, राजेश पांडेय, वीरेंद्र यादव, मोहम्मद शमशाद, जुबेर अहमद, अजय सिंह, रंजना पांडे, कमलेश सिंह, अरविंद सिंह, सत्यजीत राय, अम्बरीष तिवारी, सुभाष सिंह, शशिकांत उपाध्याय आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया .
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट