शेमुषी विद्यापीठ के चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मशाल जला कर किया

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती, बलिया। स्थानीय शेमुषी विद्यापीठ के चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद 2022-23 का शुभारंभ बुधवार के दिन खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मशाल जला कर किया। राष्ट्रगान एवं “स्वागतम स्वागतम, करते हैं हम” के साथ अतिथियों का स्वागत किया।

 

पहले दिन कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्र -छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया गया। खेलकूद का प्रारंभ नर्सरी के बच्चों द्वारा जलेबी रेस के साथ किया। जिसमें अक्ष पासवान प्रथम,शिवानी पासवान द्वितीय तथा कुंज पासवान तृतीय स्थान पर रहे।

शेमुषी विद्यापीठ के चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते स्टुडेंट्स.

राजा और रानी रेस में पीयूष व किंजल की जोड़ी प्रथम,अनन्या व आदित्य की जोड़ी द्वितीय तथा राजुवेन्द्र प्रताप व नन्दिता की जोड़ी तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रउलिंग रेस में आयुष प्रथम,सना वजीर द्वितीय तथा सपना प्रसाद तृतीय रहे।

शेमुषी विद्यापीठ के चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते स्टुडेंट्स.

एलकेजी के पिकअप द बाल प्रतियोगिता में सिम्मी तिवारी प्रथम अंश यादव द्वितीय तथा आराध्या तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बिस्कुट रेस में सत्यम यादव प्रथम आदित्य यादव द्वितीय तथा सुहानी तृतीय स्थान पर रहे राजरेस में श्रेया यादव प्रथम अनुष्का सिंह द्वितीय तथा बिट्टू राजभर तृतीय स्थान पर रहे। यूकेजी के टॉम एंड जेरी रेस में रित्विश एवं प्रनीत सिंह की जोड़ी प्रथम,अभिमन्यु -सपना यादव की जोड़ी द्वितीय,अनुराग कुमार-आराध्या कुमारी की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं गेट रेडी फॉर स्कूल आलिया प्रवीन प्रथम,आयुषी यादव द्वितीय तथा अनन्या सिंह तृतीय स्थान पर रहे।वन लिजिड रेस में शिवम यादव प्रथम, अंकुश यादव द्वितीय तथा बिपुल यादव तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा एक के चेयर एंड बैलून रेस में विजय मोदनवाल प्रथम, रिशु यादव द्वितीय तथा रजनीश यादव तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर रेस में आदित्य यादव प्रथम,रिया द्वितीय तथा अंश यादव तृतीय स्थान पर रहे। डक रेस में आदित्य यादव प्रथम, यश सिंह द्वितीय तथा रूद्र प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 2 के स्पून एंड मार्बल रेस में यशस्वी प्रथम, तनु यादव द्वितीय तथा श्रेयांश सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते स्टुडेंट्स.

पचास (50) मीटर रेस में आकाश कुमार प्रथम, अशु द्वितीय तथा रुद्र पासवान तृतीय स्थान पर रहे। वहीं फ्राग रेस में स्नेहिल पांडेय प्रथम,आर्यन द्वितीय तथा हर्ष यादव तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 3 के बालक वर्ग हर्डल रेस में रितिक यादव प्रथम, हिमांशु यादव द्वितीय तथा कुछ यादव तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग के सेक रेस में राहुल यादव प्रथम,आशीष कुमार द्वितीय तथा आयुष वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग के थ्री लिजिड रेस में शिवा- साक्षी की जोड़ी प्रथम,याशिका यादव -आयुषी यादव की जोड़ी द्वितीय तथा श्रेया चौबे एवं अंशु यादव की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही।

 

बालिका वर्ग के निडिल एण्ड थ्रेड रेस में आयुषी यादव प्रथम,साक्षी सिंह द्वितीय तथा शिवा तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।

विभिन्न खेलों के विजेताओं को क्रमशः मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रत्नशंकर पाण्डेय, विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक तिवारी,राम प्रताप तिवारी, ग्रापए के तहसील अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी “सिंधु”, अनिल कुमार केशरी, शिव सागर पाण्डेय,अमित पांडेय पप्पू आदि ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएन राय, शारदा साधुका के साथ- साथ अभिभावक मौजूद रहे।

 

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)