राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बलिया के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 5 गोल्ड 6 सिल्वर 16 ब्रॉज मेडल जीते

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहर, बलिया. द सिल्वर स्पोर्ट्स सोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में दो दिवसीय 14 वी एस. एस. के एफ आई फ़ेडरेशन उत्तर प्रदेश के द्वारा राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी के सारनाथ न्यू मैरिज हॉल में संपन्न हुआ।

 

इस प्रतियोगिता में राज्य से लगभग 15 जिले के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, लखनऊ, मऊ, आजमगढ़, मिर्जापुर, गाजियाबाद, कानपुर, रायबरेली 15 जिले के लगभग 450 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

इस प्रतियोगिता में बलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड, 6 सिल्वर, 16 ब्रॉज मेडल जीता‌। बलिया टीम को कुल 29 मेडल जीतकर बलिया की टीम दूसरे स्थान पर तथा प्रथम स्थान पर वाराणसी की टीम रही। बलिया की टीम में मेडल जीतने वाले इस प्रकार है। 9 वर्ष की आयु में विभान गुप्ता , अर्थ कुशवाहा गोल्ड, 9 वर्ष ऋषि गुप्ता, सौम्या सिंह 1 सिल्वर 1 ब्रॉज, अर्थ कुशवाहा 1  मेडल, 10 वर्ष में सताक्ष पाण्डेय 1 गोल्ड व सिल्वर मेडल 10 वर्ष में सृष्टि गुप्ता, ब्रांज मेडल प्रियम सिंह व अनन्य पाण्डेय दो गोल्ड, 11वर्ष में सूर्यांश तिवारी सिल्वर पाण्डेय 2 गोल्ड, 11 वर्ष अंजलि दुबे 2 ब्रांज मैडल मांशी श्रीवास्तव 1ब्रांज 12 वर्ष में अंवेषा पाण्डेय ब्रांज माहि मिश्रा दिव्यांगी सिंह ब्रांज मेडल सूर्यांश तिवारी सिल्वर रामकृष्ण ब्रांज, विश्वदीप ब्रांज 13 वर्ष में हनी सोनी गोल्ड, बेबी राय सिल्वर, जिज्ञासा, अवनीश पाठक ने दो -दो ब्रांज मेडल जीते। इन सभी खिलाड़ियों को गृह जनपद बलिया रेलवे स्टेशन पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय ने इनको माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस टीम के कोच कमल यादव रहे। बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव एल बी रावत, कुंवर अरुण सिंह, प्रमोद सराफ,धर्मेन्द्र पटेल,ने इन सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनायें दी।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)