रेवती बाजार में प्रशिक्षण के नाम पर पैसा वसूल रहे चार लोगों को व्यवसायियों ने घेरा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती, बलिया. स्थानीय बाजार में उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गयी जब बाजार में प्रशिक्षण के नाम पर पैसा वसूल रहे चार लोगों को व्यवसाइयों ने घेर लिया.

 

सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर उर्फ कनक पाण्डेय मौके पर पहुंच गये. चारों लोगों द्वारा व्यवसायियों से पैसा लेने के बाद बकायदा रसीद भी दी गयी थी.

 

व्यवसाइयों द्वारा घेर लिए जाने के बाद अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा उक्त तीनों लोगों द्वारा व्यवसायियों का पैसा वापस दिलाया गया.

मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवती थाने पहुंच गये. व्यावसायियों द्वारा तीन नामजद के विरूद्ध दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 420,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच में जुट गयी.

व्यवासायियों के साथ वसूली प्रकरण जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल गयी. समाजसेवी राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह माण्डलू आदि भी मौके पर पहुंच गये. इसके साथ ही व्यवसायियों द्वारा उक्त चारों व्यक्तियों को थाने ले जाया गया. जहां पूछताछ किये जाने पर चारों ने अपना नाम हेमन्त मिश्रा निवासी बेलहरी,पवन तिवारी निवासी चकिया तथा अजय मिश्रा निवासी जगदेवां तथा जितेन्द्र उपाध्याय निवासी मनियर बताया.

समाजसेवी महेश तिवारी,भोला ओझा आदि व्यवसायियों के मामले में थाने पहुंच गये।थाने पर व्यवसायियों सहित समाजसेवियों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. व्यवसायियों का आरोप है उक्त तीनों लोगों द्वारा अपने आप को खाद्य विभाग का बताकर व्यापारियों को प्रशिक्षण देने के नाम पर दर्जनों छोटे तथा बड़े दुकानदारों से क्रमशः पांच सौ पच्चीस तथा नौ सौ रूपये लेकर रशीद दी गयी.

 

आरोप यह भी है कि उक्त लोगों द्वारा दुकानदारों को धमकाकर पैसा लिया गया. यही नहीं उक्त लोग जिस गाड़ी से आये,उस गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ है तथा गाड़ी में हूटर भी लगा रखा है. उधर हेमन्त मिश्रा का कहना है कि हमारे संस्थान बेंटोग्रीन स्कील प्राइवेट लिमिटेड को दुकानदारों को प्रशिक्षण देने के लिए अथराइजेशन है. हम लोग प्रशिक्षण देने के लिए इच्छुक दुकानदारों को सशुल्क रशीद दे रहे थे. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस गाड़ी से उक्त लोग आये थे. उस गाड़ी को जब ई-चालान किया जाने लगा तो वह गाड़ी सरकारी दर्शा रही थी. गाड़ी किसी डायरेक्टर जनरल के नाम से नेट पर दर्शा रहा है.

 

इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान के साथ रेवती थाने पहुंचे एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्रा ने बताया कि उक्त लोगों के पास प्रशिक्षण देने का अथराइजेशन है. इनकी गाड़ी को चालान कर दिया गया है.

(रेवतीे संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)