प्रशिक्षु पंचायत सदस्यों का सात दिवसीय प्रशिक्षण में योजनाओं की दी जानकारी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकंदरपुर, बलिया. स्थानीय तहसील क्षेत्र के बघुडी गांव में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ले रहे प्रशिक्षु आईएएस मंगलवार को विकास,वन विभाग सहित ब्लाक से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.

 

बी. एन. यूगंधर सेन्टर फॉर रूरल स्टडीज, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (भारत सरकार) द्वारा 97 वीं फाउंडेशन कोर्स के लिये फील्ड स्टडी एण्ड रिसर्व प्रोग्राम (एफ.एस.आर.पी.) के तहत दी जाने वाली इस ट्रेनिंग में खण्ड विकास अधिकारी कमलेश यादव ने बघुडी के पंचायत भवन में आयोजित बैठक में ग्रामीणों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बात की.

 

उक्त प्रशिक्षुओं का सात दिवसीय प्रशिक्षण होना है. जिसमे विभागीय जानकारी के साथ साथ क्षेत्रीय अध्ययन पर विशेष बल दिया जाना है.
ताकि ये प्रशिक्षु पंचायत सदस्यों, युवाओं और सरकारी पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर शिक्षा, स्वास्थ्य,पीआरआई, गरीबी उन्मुलन, कृषि और भूमि सुधार, ग्रामीण युवा और उनकी आकांक्षाओं से भलीभांति परिचित हो सकें.

 

इसके अलावा सामाजिक श्रेणियों और आर्थिक वर्गों का प्रतिनिधित्व को समझने के लिए गांव में अलग-अलग बस्तियों का सिंहावलोकन कर विभिन्न समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों, जल संरक्षण / संचयन, प्रथाओं को जानने और समझने का प्रयास करेंगे.

 

मंगलवार को प्रशिक्षु अधिकारियों ने पौधशाला बघुडी, अमृत सरोवर देवकली,आंगनबाड़ी केंद्र बघुडी का दौड़ा कर स्थलीय नीरक्षण कर जानकारी प्राप्त किया. प्रशिक्षुयों में अनुराग दरू, आदित्य काकड़े, एकांत जैन, आयुषी, किनले वांग्मय,किरुबनन्तन टी आर, पवार ओमकार मधुकर शामिल हैं.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की)