रेवती: सौ लीटर अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती, बलिया. पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी बैरिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा कच्ची शराब का निष्कर्षण व शराब माफियाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहा है. इस अभियान के क्रम में थाना प्रभारी रेवती हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अलग-अलग जगहों से सौ लीटर अवैध शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया. सभी को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया.

रेवती थाना क्षेत्र के कुंआपीपर मोड़ से मुख्य आरक्षी हरिन्द्र पटेल ने राजाराम पासवान पुत्र स्व0 दाढ़ी पासवान निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं0 2 को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरक्षी प्रकाश चन्द यादव आदि ने भोज छपरा चट्टी से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ सन्तोष बिन्द पुत्र घुघुल बिन्द निवासी भोजछपरा तथा
दतहां चट्टी हनुमान मंदिर के समीप से पवन पासवान पुत्र राजेश पासवान निवासी दतहां को 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरक्षी संतराज यादव ने कुंआपीपर मोड़ से इन्दू देवी पत्नी स्व माधव पासवान निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं दो को 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं दिमागी चट्टी रेवती से मुख्य आरक्षी हरिन्द्र पटेल ने राजेश पासवान पुत्र स्व सूरज पासवान को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी पांच अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया.

 

 

गोत्राचार्य महर्षि कश्यप ऋषि की जयंती पर निकली शोभायात्रा

रेवती. केसरवानी वैश्य समाज की नगर इकाई के तत्वावधान में गोत्राचार्य महर्षि कश्यप ऋषि की जयंती पर गुरुवार की शाम गाजा बाजा के साथ शोभायात्रा यात्रा का जुलूस अध्यक्ष सुनील केशरी व पप्पू केशरी के संयुक्त नेतृत्व में निकाला गया.
बड़ी बाजार सती स्थान से शोभायात्रा का जुलूस आरंभ होने से पूर्व महर्षि की फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका वंदन किया गया. जुलूस बाजार,थाना , बस स्टैंड, हनुमान मंदिर,गुदरी बाजार, बीज गोदाम के रास्ते मठिया बाजार पहुंच कर संपन्न हुआ। इस दौरान शंकर जी केशरी, संतोष केशरी, अनिल केशरी, पंकज केशरी, सन्नी केशरी , धनंजय केशरी ,अंकित केशरी ,विनय केशरी , राजेश केशरी गुड्डू, शान्तिल गुप्ता, रमेश मणिक , राजेश केशरी, सूरज केसरी, बबलू, रणजीत, कन्हैया, अश्वनी, गोविंद आदि मौजूद रहे.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)