नगर के मोहल्ला गन्धी से मोहर्रम के चौथी का गोल निकाला गया, अखाड़ा कमेटियों ने लिया भाग

सिकन्दरपुर, बलिया. बुधवार की रात में परम्परानुसार नगर के मोहल्ला गन्धी से मोहर्रम के चौथी का गोल निकाला गया, जिसमें विभिन्न मोहल्लों के अखाड़ा कमेटियों की सहभागिता के साथ हजारों की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने भाग लिया. मोहल्ला के ताजिया कमेटी के सदर नजरुल बारी के नेतृत्व में इमाम चौक से रात में करीब साढ़े दस बजे निकला जुलूस  मोहल्ला भीखपुरा सहित परंपरागत मार्गों पर भ्रमण करते हुए मध्य रात में मोहल्ला बढ़्ढ़ा स्थित दरगाह के मैदान में पहुंचा.

 

भ्रमण के दौरान जुलूस के आगे आगे तिरंगा झंडा ले कर चल रहा छः वर्षीय बालक भीड़ के आकर्षण का केन्द्र रहा, जबकि मर्सिया व नवहा पढ़ते चल रहे नौजवानों की टोलियां मातमी माहौल पैदा कर रही थीं. वहीं गोल को जगह जगह रोका गया, जिसमें शामिल अस्त्र कला के पारंगतों ने अस्त्रकला के  तरह तरह के करतब दिखा कर भरपूर वाहवाही लूटने के साथ ही भीड़ का मनोरंजन किया. दरगाह के मैदान में कुछ समय तक रूकने के बाद जुलूस वहाँ से प्रस्थान कर देर रात पुनः अपने मोहल्ले में पहुंच कर समाप्त हुआ. जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की तरफ से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुलाई गई थी.साथ ही थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह व चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र शुरू से अंत तक गोल के साथ लगे रहे. डॉ सैयद मिन्हाजुद्दीन अजमली, जफर अजमली, जियाउल अजमली, कारी फिरोज, नजरुल बारी, डॉ आशुतोष कुमार गुप्त, जितेश कुमार वर्मा, दिनेश चौधरी, जयराम पांडेय, भीष्म चौधरी, शेख अलीमुद्दीन, इम्तियाज अहमद, वसी अहमद अंसारी, रईस अहमद, मो.इलियास, शेख मारूफ,.जावेद इकबाल अंसारी,मास्टर जमील बेग,.दानिश अंसारी, गुड्डू अंसारी, खुर्शीद नेता, फैजी अंसारी, राजा अंसारी, सद्दाम खान, नादिर अंसारी मुन्ना मेम्बर राजू कुरैशी, राकेश यादव, राकेश सिंह, असलम बारबर , दानिश अंसारी आदि लोग शामिल रहे.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)