यूपी बार काउंसिल के उपाध्यक्ष चुने गए जयनारायण पांडेय

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

प्रयागराज. राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव रविवार को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ. जिसमें अध्यक्ष के पद पर मधुसूदन त्रिपाठी, एडवोकेट, गोरखपुर तथा पाँचू राम मौर्य, एडवोकेट, हाईकोर्ट, इलाहाबाद को संयुक्त रूप से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया. दोनों निर्वाचित अध्यक्ष की आपसी सहमति से तय हुआ कि प्रथम 6-6 माह पद पर रहेंगे. जबकि बार काउंसिल के उपाध्यक्ष पद पर बलिया के लाल जयनारायण पांडेय ने परचम लहराया है.

 

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमरेन्द्र नाथ सिंह, इमरान माबूद खान, बलवन्त सिंह,मधुसूदन त्रिपाठी तथा पाँचू राम मौर्य थे, जिसमें से अमरेन्द्र नाथ सिंह तथा इमरान माबूद खान ने अपना नाम अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पद से वापस ले लिया.

 

इस प्रकार अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी बलवन्त सिंह, मधुसूदन त्रिपाठी तथा पाँचू राम मौर्य के मध्य चुनाव हुआ, जिसमें कुल 26 मत पड़े.

 

अध्यक्ष पद पर मधुसूदन त्रिपाठी को 13 मत तथा पाँचू राम मौर्य को 13 मत प्राप्त हुए. चुनाव में दोनों अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को 13-13 मत प्राप्त होने पर सदस्य सचिव / निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल द्वारा मधुसूदन त्रिपाठी, एडवोकेट, गोरखपुर व पाँचू राम मौर्य, एडवोकेट, हाईकोर्ट, इलाहाबाद को संयुक्त रूप से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया. दोनों निर्वाचित अध्यक्ष की आपसी सहमति से तय हुआ कि प्रथम 6 माह अर्थात् 01 अगस्त, 2022 से 31 जनवरी, 2023 तक मधुसूदन त्रिपाठी अध्यक्ष रहेंगे तथा द्वितीय चरण में पाँचू राम मौर्य 01 फरवरी, 2023 से 31 जुलाई, 2023 तक अध्यक्ष पद पर रहेंगे. उपाध्यक्ष पद पर जय नारायण पाण्डेय को 14 मत तथा शिव किशोर गौड़ को 12 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार से सदस्य-सचिव / निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल द्वारा उपाध्यक्ष पद पर जय नारायण पाण्डेय, एडवोकेट, लखनऊ को अधिकतम 14 मत प्राप्त होने पर निर्वाचित घोषित किया गया, जिनका कार्यकाल 1 अगस्त, 2022 से 31 जुलाई, 2023 तक रहेगा.

 

इस चुनाव में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के समस्त 25 सदस्यों तथा महाधिवक्ता, उत्तर प्रदेश ने अपने मत का प्रयोग किया.

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल 1 अगस्त से 31 जुलाई, 2023 तक के लिये प्रभावी होगा.

(केके पाठक की रिपोर्ट)