बेल्थरारोड: आर्मी जवान का ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज होने से निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भिंडकुण्ड निवासी आर्मी जवान का ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज होने से निधन होने के बाद शुक्रवार के अपराहन सेना के जवान का पार्थिक शरीर उसके पैतृक गांव भिडंकुण्ड पहुंचते ही परिजनों समेत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. शुक्रवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

 

मिली जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के भिंडकुण्ड कुर्मिपुरा गांव निवासी राकेश पटेल पुत्र हर्षनारायन 2003 में आर्मी में भर्ती हुए थे. वर्तमान में मथुरा में कार्यरत थे.

 

बुधवार की रात्रि ड्यूटी के दौरान अचानक ब्रेन हेमरेज होने पर अन्य साथी जवानों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जिसकी सूचना उभांव पुलिस के माध्यम से राकेश के परिजनों को गुरुवार की शाम दी गयी. शुक्रवार को सेना के जवान का पार्थिक शरीर पहुँचते ही परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया.

राकेश अपने पीछे एक सात वर्षीय पुत्री अर्पिता , पत्नी फूलमती सहित पुरा परिवार छोड़ गये है। पुत्री और पत्नी की चीत्कार से सभी के आखों से बरबस आंसू निकल पड़े. सेना के जवान जब तक सूरज चाँद रहेगा राकेश तेरा नाम रहेगा के नारे लगाते रहे. सेना के जवानों द्वारा शव को सलामी देने के बाद सरयू नदी के तट पर राकेश का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान इंस्पेक्टर उभांव अविनाश कुमार सिंह मौजूद रहे. किन्तु एसडीएम और तहसीलदार सैनिक के अंतिम यात्रा में नहीं पहुंचे.

 

सेना के जवान के शव के साथ सूबेदार कर्मवीर सिंह, नायब सूबेदार शिव कुमार, बीके सिंह, मोती प्रसाद, हरीश गौतम, सुनील गुप्ता सैनिक के अलावा जिला पंचायत सदस्य वार्ड नम्बर 24 दिनेश यादव {फौजी}, जिला पंचायत सदस्य हरेराम यादव, सपा के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव रुद्र प्रताप यादव, डॉ सुरेंद्र सिंह छोटे लाल गुप्ता, गोल्डन यादव,सोनू यादव,श्री कृष्ण पटेल, दूधनाथ पटेल,जयप्रकाश, वीरेंद्र, सुभाष, श्यामा प्रसाद, अशोक, इत्यादि लोगों मौजूद रहे.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)