रसड़ा, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के छितौनी गांव में गुरुवार की देर सांय गिट्टी पर धान की भूसी गिरने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. भीी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया. दोनोंनोंं पक्षों की तहरीर पर पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.
छितौनी निवासी सुनील राम पुत्र लालू धनकुट्टी मशीन से धान कुटवा रहे थे कि धान की भूसी उड़कर राम जी के गिट्टी पर जा रहे थी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चटकने लगी जिसमें लालू कुमार 60 वर्ष पुत्र बेचू कुमार कौशल कुमार 35 वर्ष सुनील 42 वर्ष पंकज 22 वर्ष नीरज 22 वर्ष पुत्र गढ़ लालू उमाशंकर 17 वर्ष सचिन 18 वर्ष पुत्र गण सुनील एवम दूसरे पक्ष के रामजी 50 वर्ष पुत्र बली पवन कुमार 18 वर्ष रवि कुमार 16 वर्ष सत्यनारायण 25 वर्ष पंकज 19 वर्ष पुत्र गढ़ रामजी एवम नीलम 20वर्ष पुत्री राम जी सभी घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का इलाज कराया। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)