बैरिया: विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया, बलिया. स्थानीय चौकी प्रभारी बैरिया व उनके हमराहियों ने गुरुवार को विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब कुल 44.25 लीटर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने धारा 60/63 आबकारी अधि. व 272, 273, 420, 467, 468 व 471 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया.

 

बैरिया चौकी प्रभारी सुनील सिंह मुखबीर की सूचना पर अपने हमराहियों के साथ दया छपरा से गोरख नाथ वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा पुत्र महन्त वर्मा निवासी दयाछपरा थाना बैरिया को गिरफ्तार किया.

 

अभियुक्त के कब्जे से 24 इम्पिरियल ब्लू 750ML, 34 रायल स्टेज 750ML, 2 रायल स्टेज 375 ML (कुल 44.25 लीटर) अपमिश्रीत अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इसके अलावा स्टीकर रायल स्टेज बार कोड, स्टीकर ढक्कन लाल रंग 258, ढक्कन हरा रंग 105 तथा 50 लीटर पीले रंग के डिब्बा (टोटी लगा हुआ), जिसमे करीब 10 लीटर कैमीकल तथा बिसलेरी के बोतल में केमिकल, 1 KG यूरिया, 250 ग्राम नौसादर, 500 ग्राम फिटकरी भी बरामद हुआ. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल रामनगीना यादव व राजेश सोनकर मौजूद रहे.

(बेरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

स्वास्थ्य विभाग ने एक और एंबुलेंस दी

बैरिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा को स्वास्थ्य विभाग ने एक और एंबुलेंस उपलब्ध करायी है. नई एम्बुलेंस के आने से यहां एम्बुलेंसों की संख्या 3 हो गई है. पहले से ही एक एंबुलेंस 102 नंबर और दूसरी एंबुलेंस 108 नंबर उपलब्ध थी. एक सौ आठ नंबर की एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा को स्वास्थ्य विभाग ने उपलब्ध कराये जाने से इस क्षेत्र के रोगी मरीजों को बेहतर इलाज के लिये जिला हॉस्पिटल जाने में सहूलियत मिलेगी. एंबुलेंस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में बुधवार की देर शाम पहुंचने पर डॉ. विजय यादव व फार्मासिस्ट एन एन शुक्ला की अगुवाई में चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों ने विधि-विधान से एम्बुलेंस की पूजा कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोनबरसा के अस्पताल परिवार में शामिल कर खुशी का इजहार किया गया.

(रिपोर्ट- शशि सिंह)