बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने 205 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व 154 सहायिकाओं को दी ड्रेस

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बेल्थरारोड. बलिया. सीयर ब्लाक के डावकरा हाल में गुरुवार को बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा के सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा द्वारा 205 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व 154 सहायिकाओं को ड्रेस के रूप में 2 साड़ी व हेन्डवास, बच्चों को खेलने के लिए लुडो पैकेज वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सासंद रवीन्द्र कुशवाहा ने फीता काटकर किया.

 

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासंद कुशवाहा ने कहा कि सरकार अनेक योजनाएं चलाकर बच्चों व महिलाओं को लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने कहा आप लोग इन योजनाओं को पात्रों तक सही रूप में पहुंचाने का कार्य करें. जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल सके.

कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों को सीडीपीओ सरस्वती शाक्या ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

 

मुख्य अतिथि के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं प्रेम कुमारी, संगीता, जैबुनिसा, इन्दु, प्रेम लता, गैयशा सिंह अनुपमा, माया, शिला, आदि को साड़ी , हेंडवास आदि वितरित किया गया. ड्रेस मिलते ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चेहरे खिल उठे.

 

इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता, खंन्ड विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक मौर्या, भाजपा नेता सतीश गुप्ता, सुधीर मिश्रा, शम्भू गोड़, मुन्ना मिश्रा , राम मोहर गाधीं, जगदीश कुशवाहा, प्रधान जय प्रकाश मौर्या, यशवन्त मौर्या रणजीत कुशवाहा , आंगनबाड़ी सहायिका रामरानी, आंगनबाड़ी के लिपिक चन्दन सिंह, रमाशंकर यादव, पतिराम आदि मौजूद रहे.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)