जौनपुर, सिकंदरपुर, सहतवार और बेल्थरारोड में योगा फॉर ह्यूमैनिटी थीम के तहत मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं : कुलपति

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन हुआ. आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु के योग प्रशिक्षक ई. अंकुश जी ने आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत योग कराया. इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में खेलकूद परिषद, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर एवं मिशन शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे अमृत योग सप्ताह का समापन हुआ. मैसूर के पैलेस मैदान में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सीधे प्रसारण के माध्यम से स्टेडियम में सुना गया. योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि योग में श्वास की महत्वपूर्ण भूमिका है. श्वास लेने और छोड़ने के सौंदर्य को जो जान लेते है वही योग के महत्व को समझते है. उन्होंने कहा कि योग के लिए खाली पेट होना चाहिए, जो लोग सुबह योग नहीं कर सकते है वह सायंकाल भोजन के पूर्व योग कर कर सकते है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बना ले.
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने योग प्रशिक्षक ई. अंकुश, जय एवं विकास, अनिल कुमार को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.

(डा. सुनील की रिपोर्ट)

 

 

श्री महत्पालेश्वर हरिप्रपन्न रामानुज आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में मनाया गया योग दिवस

सहतवार, बलिया. सहतवार स्थित श्री महापालेश्वर हरिप्रपन्न रामानुज आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय के शिक्षकों ने योगाभ्यास किया. महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश राय ने योग के महत्व को बताया. कहा कि योग करने से आदमी निरोग रहता है. यह कार्य नियमित रूप से करने से सदैव शरीर स्वस्थ बना रहता है. उन्होंने ऋषि मुनियों की इस परंपरा को स्वस्थ रहने के लिए कायम रखने की विनम्र प्रार्थना की. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे. सभी ने सामूहिक योगाभ्यास योगाचार्य के देखरेख में किया.

(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

 

बेल्थरारोड, बलिया. देवेंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर मंगलवार को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देवेंद्र पी जी कालेज के प्रांगण में सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक रोवर्स- रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनoसीoसीo के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार के योग एवं आसनों का अभ्यास कराया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे. उपरोक्त सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉo उमेश कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के दूसरे यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी एवं रोवर्स रेंजर्स प्रभारी श्री राम प्रताप चौरसिया के नेतृत्व में संचालित हुआ. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

 

बेल्थरारोड. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेमरी बलिया एवं विवेकानंद गर्ल्स कालेज सेमरी बलिया तथा विवेकानन्द गर्ल्स विद्यापीठ इब्राहिमपटटी बलिया और राम सकल इण्टर कॉलेज सेमरी बलिया आदि विद्यालयों पर उपस्थित प्राचार्य,शिक्षक एवं छात्र तथा छात्राओं अभिभावक गण द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया. महाविद्यालय के वरिष्ट शिक्षक डा.राकेश कुमार यादव नें योग प्रशिक्षक की भूमिका निभाई एवं अनुलोम प्रतिलोम,कपालभांति,सुर्य नमस्कार आदि योगाभ्यास कराया. टी एन मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता ने योग को मानव जगत के लिए अनिवार्य बताया और कहा कि योग ही वह माध्यम है जिससे निरोगी काया की कल्पना की जा सकती है नियमित योगाभ्यास से बिना दवा के विविध रोगों का उपचार सम्भव हो. उक्त कार्यक्रम में डाॅ सुनील सिंह,डाॅ नीरज यादव,डाॅ सुरेन्द्र कुमार, अश्वत्थामा पाण्डेय,हेमंत कुमार मिश्र,प्रेमचंद मौर्य, आनन्द कुमार मिश्र, आदित्यनाथ पाण्डेय,संतोष श्रीवास्तव,दिलीप कुमार, मनोज कुमार आदि सक्रिय भूमिका निभाई .

(रिपोर्ट- उमेश गुप्ता)

 

पादहस्तासन मेरुदंड को बनाता है लचीला- उपेंद्र पांडे
सहतवार. विश्व योग दिवस पर सहतवार सामुदायिक केंद्र पर योग शिक्षक उपेंद्र कुमार पांडे द्वारा योगाभ्यास कराया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह “गुड्डू” सहित नगर पंचायत एवं आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
योग शिक्षक उपेंद्र कुमार पांडे ने योग के बारे में बताते हुए कहा कि पादहस्तासन मेरुदंड को लचीला बनाता है. वृक्षासन शारीरिक संतुलन एवं तंत्रिका तंत्र को स्वस्थ करता है. ताड़ासन लंबाई बढ़ाने में सहायक है. भद्रासन घुटनों के जोड़ों को स्वस्थ रखता है एवं शशकासन तनाव व क्रोध को नियंत्रित करता है. उन्होंने कहा कि अगर स्वस्थ रहना है तो सभी को नियमित योग करना चाहिए. आइए इस योग दिवस पर हम सभी लोग कसम खाएं कि हम लोग नियमित योग करेंगे और स्वस्थ रहेंगे. अगर आप सब स्वस्थ रहेंगे तभी देश स्वस्थ रहेंगा.
योग दिवस के अवसर पर सुरेश जी, नारायण जी, ध्रुव सिंह, श्रीराम सिंह, समर सिह सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी व नगर पंचायत व आस पास के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

 

इण्डियन रेड क्रास सोसायटी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बलिया. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व सचिव रेड क्रास सोसायटी बलिया डॉ आनंद कुमार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की भावना के अनुरूप 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग वैलेंस सेन्टर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया के हॉल में रेड क्रास के पदाधिकारियों एवं वालंटियर्स अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास किया.
(रिपोर्ट- केके पाठक)

 

 

योग द्वारा रहें निरोग-  डॉ अशोक कुमार

सिकन्दरपुर, बलिया. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री बजरंग पी जी कालेज दादर आश्रम में ‘योगा फॉर ह्यूमैनिटी’ (Yoga For Humanity) के तहत मनाया गया. जिसका अर्थ मानवता के लिए योग होता है. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उदय पासवान और कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार ने किया. प्राचार्य ने अपने उद्बोधन मे योग के महत्व को स्पष्ट करते हुये कहा कि योग द्वारा ही निरोग रहा जा सकता है. इसे आत्मसात करें साथ ही दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें. योग प्रशिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव के निर्देशन मे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस एन मिश्र, डॉ. उमाकांत यादव, डॉ मनजीत राय, दिलीप कुमार, अम्बरीश कुमार सिंह, किशन सिंह, सतेंद्र यादव, सत्यनारायण यादव, हरेंद्र चौधरी, श्री सतेंद्र तिवारी, मुन्ना शर्मा, कुबेर, चन्दन, NCC, रोवर -रेंजर, NSS के स्वयं एवं स्वयं सेविका, तथा महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं ने योग का अभ्यास किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि यदि हम योग को अपनाते है तो ऐलोपैथि दवाइयों से दूर रहेंगे. कार्यक्रम के अंत मे एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सच्चिदानन्द मिश्र ने कहा की जहाँ योग है वही स्वस्थ जीवन है.

(रिपोर्ट- संतोष शर्मा)

 

करोगे योग तो रहोगे निरोग

चिलकहर,बलिया. आज प्राथमिक विद्यालय नराछ पर विद्यालय परिवार व छात्रों द्वारा योग कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. प्रधानाध्यापिका अंजू गुप्ता द्वारा योग के बारे में छात्रों को अवगत कराया कि योग एक ऐसा माध्यम है जिससे हमारा शरीर व मस्तिष्क दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है योग प्रत्येक दिन करना चाहिए.
सहायक अध्यापक विद्याभूषण सिंह द्वारा विद्यालय परिवार और बच्चों के साथ योग कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रकाश डाला गया.”करोगे योग रहोगे निरोग” का उद्घोष भी किया गया.

रिपोर्ट- केके पाठक

 

रोग और विकारों को दूर करता है योग

बैरिया. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना  की ईकाई द्बाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया बलिया के स्वयम् सेवक स्वयम् सेविकाओं ने योग व्यायाम कार्याक्रम आयोजित किया जिसमे विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं एव अध्यापको ने भाग लिया जिसमें योग प्रशिक्षक निर्भय कुमार उपाध्याय ने योग पर प्रकाश डालते हुए योग प्रणायाम व्यायाम कराया.

योग पर विद्यालय के प्राचार्य डाक्टर अरविन्द कुमार राय योग के महत्व को बताते हुए योग तन और मन जुडे तमाम तरह के रोग और विकारों को दूर कर मनुष्य का जीवन आसान कर देता है. कार्यक्रम मे योग प्रतियोगिता भी आयोजित किया जिसमे प्रथम बिजेता निरज कुमार वर्मा 500 रूपये, द्वितीय रुपाली मिश्ना को 300रुपये एवम् तृतीय अंकित कुमार को 200 रुपये दिया गये. कार्यक्रम मे चन्दन कुमार राय आशुतोष कुमार राय शिवेश कुमार पाण्डेय मनीष कुमार रामबदन गोड प्रेम प्रकाश पाण्डेय धमेन्द्रसिह मृत्यु न्जय कुमार उपाध्याय श्री भगवान यादव आदि अध्यापक भी प्रकाश पाण्डेय सन्चालन कार्यक्रम अधिकारी रुपा केशरी ने किया.

(रिपोर्ट- शशि सिंह)