सोलर पंप लगाने के लिए कृषकों को विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण होना अनिवार्य

news update ballia live headlines
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान अभियान (पी.एम. कुसुम) योजना के अंतर्गत अनुदान पर सोलर पंप लगाने हेतु विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com पर 24 जून 2022 से लक्ष्य पूरा होने तक ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी.

 

 

उप कृषि निदेशक ने बताया कि योजना का लाभ उठाने हेतु कृषकों को विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण होना अनिवार्य है. कृषकों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 200 प्रतिशत तक ‘पहले आओ पहले पाओ’ के सिद्धांत पर किया जाएगा. अनुदान पर सोलर पंप ऑनलाइन बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाइट पर “अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग करें” लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी.

 

 

ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरांत कृषक को चालान के माध्यम से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के अंदर किसी भी इंडियन बैंक की शाखा में जमा करनी होगी, अन्यथा कृषक का चयन स्वत: निरस्त हो जाएगा. 2 एच. पी. हेतु 4 इंच, 3 एवं 5 एच0 पी0 हेतु 6 इंच तथा 7.5 एवं 10 एच0पी0 हेतु 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है. बोरिंग कृषक को स्वयं करानी होगी। 22 फीट तक की गहराई के लिए 2 एच0 पी0 सरफेस, 50 फीट की गहराई के लिए 2 एच0पी0 सबमर्सीबल, 150 फीट की गहराई के लिए तीन एच0पी0, 200 फीट की गहराई के लिए 5 एच0पी0, 300 फीट की गहराई के लिए 7.5 एच0पी0 तथा 10 एच0पी0 के सोलर पंप उपयुक्त होंगे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)