[बलिया के संक्षिप्त समाचार]: शहीद मंगल पांडे स्मारक नगवा परिसर में हुआ सामूहिक विवाह

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के नगवा गांव स्थित शहीद मंगल पांडे स्मारक परिसर में शिवशक्ति सेवा संस्थान एवं मंगल पांडे स्मारक सोसायटी की ओर से सोमवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें चार बर- बधुओं के जीवन में नई खुशियां लाया. न सिर्फ उन्हें अपना जीवनसाथी मिला, बल्कि परिवारीजनों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद संग गृहस्ती शुरू करने के साजोसामान भी उपहार के रूप में मिले. सामूहिक विवाह समारोह में इन जोड़ों ने वैदिक मंत्रोचार के बीच एक दूसरे के साथ जीने- मरने की कसमें खाई। महिलाओं के मंगल गीतों से पूरा विवाह परिसर सुनने वालों को आनंदित करता रहा.
इस दौरान स्मारक सोसाइटी के मंत्री एवं कांग्रेस के नेता ओमप्रकाश तिवारी, इंटर कॉलेज के प्रबंधक बृकेश कुमार पाठक एवं संस्थान के अध्यक्ष संतोष यादव ने मुख्य अतिथि बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के छोटे भाई कन्हैया जी सिंह सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया.
विवाह मंडप में पं० अश्वनी कुमार उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोचार के बीच वर- वधु का विवाह संपन्न कराया. कन्याओं का कन्यादान संस्थान के अध्यक्ष संतोष यादव उर्फ खटाईलाल ने किया. वहीं संस्थान के सदस्यों ने बारी- बारी से प्रत्येक मंडप में जाकर वर- कन्या को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. संस्थान की ओर से पांच साड़ी सेट, पांच नग गहना, बर्तन आदि सामग्री भेंट किया.
इस मौके पर सीधेश्वर सिंह, राकेश यादव बीडीसी, गप्पू चौरसिया, हरेराम पाठक लालू, अनिल पाठक, कालीचरण श्रीवास्तव, ज्ञानप्रकाश मिश्र, त्रिभुवन पाठक, लक्ष्मण पासवान, रणजीत सिंह, जागेश्वर मितवा, लक्ष्मण यादव आदि लोगों ने वर- वधु को आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर पाठक ने किया. इस अवसर पर लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बलिया के गायक स्वामीनाथ व्यास एवं देवरिया, पडरौना की गायिका निर्मला यादव ने अपने गीतों से लोगों को खूब झूमाया. शिवशक्ति सेवा संस्थान की ओर से सभी कलाकारों को माल्यार्पण कर, अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया.

 

 

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में भोजपुरी लोकगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन

बलिया. जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय के निर्देशन में प्रशासनिक भवन स्थित ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा भोजपुरी भाषा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘भोजपुरी लोकगीत गायन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
अध्यक्षीय उद्बोधन निदेशक, शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा ने दिया और विवाह के अवसर का एक गीत भी सुनाया. डाॅ. प्रियंका सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, समाजशास्त्र ने भी एक गीत और डाॅ. अजय चौबे, एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी ने एक भोजपुरी ग़ज़ल सुनाई. हिन्दी प्राध्यापक डाॅ प्रमोद शंकर पाण्डेय ने भोजपुरी लोक साहित्य की विस्तार से चर्चा की और उसके विभिन्न अंगों लोकगीत, लोकगाथा, लोक नाटक, लोक सुभाषित आदि के बारे में बताया. उन्होंने इन सभी के संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि भाषा के मरने के साथ ही संस्कृति भी मर जाती है. इसलिए अपनी मातृभाषा को बचाने की जरूरत है. कार्यक्रम में डाॅ सुरारी पाण्डेय व डाॅ राघवेंद्र पाण्डेय ने भी विचार व्यक्त किये. डाॅ शैलेंद्र सिंह व डाॅ लालविजय सिंह उपस्थित रहे। विद्यार्थी अर्पिता मिश्र, लालबाबू यादव, नंदिनी सिंह, सांची दुबे, प्रियंका यादव आदि ने भोजपुरी गीत जैसे देवी गीत, शिव जी के गीत, विवाह गीत, सोहर आदि प्रस्तुत किये. भोजपुरी गायन प्रतियोगिता में भोजपुरी लोकगीत से संबंधित सोहर, खेलवना, जनेऊ के गीत, विवाह के गीत, वैवाहिक परिहास के गीत, छठी माता, शीतला के गीत, चैता, बिरहा आदि प्रस्तुत किया गया।संचालन डाॅ शकुंतला श्रीवास्तव ने किया.

(रिपोर्ट-केके पाठक)

 

व्यापारिक बंधुओं की जिलाधिकारी के साथ बैठक

बलिया. जनपद के व्यापारिक बंधुओ के साथ बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुआ. इस बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने व्यापारी बंधुओं से कहा कि आप सभी लोग प्रशासन के नियमों का पालन करें और अपनी दुकानों के आगे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें. नाली, सड़क और फुटपाथ का अतिक्रमण करने से न केवल लोगों को समस्या होती है अपितु आने जाने वाले लोगों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन जिले के कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना चाहता हैं. आप सभी लोग संवेदनशीलता के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि हर व्यापारी समूह का एक मंडल होता है. जिनके प्रतिनिधि हमसे संपर्क कर सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों ने अपनी दुकान को गोदाम के रूप में परिवर्तित कर लिया है जिससे आप लोगों को ही समस्या होती है.साथ में आप लोगों ने अपनी दुकान के सामने के हिस्से को भी किसी अन्य दुकान वाले को किराए पर दे रखा है जो कि कानूनी रूप से अवैध है. प्रशासन आपके सहयोग के लिए है. आप लोगों की जिम्मेदारी है कि अपने अन्य व्यापारिक बंधुओं से बात करें कि अपनी दुकान सीमा के अंदर ही लगाएं. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का यह सख्त निर्देश है कि अतिक्रमण को हटाया जाए. हमें सार्वजनिक वस्तुओं का सम्मान करना चाहिए. आप अपनी दुकानों का प्रदर्शन बोर्ड अपनी दुकान के ऊपर ही लिखवाये. साथ ही प्रयास करें कि सभी दुकाने एक ही रंग से रंगी हो. जिससे ना केवल आपका बाजार सुंदर होगा बल्कि आपका शहर भी सुंदर होगा. इन सब के अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जनपद में भारी मात्रा में पॉलिथीन का प्रयोग किया जाता है. जबकि प्रदेश सरकार का सख्त निर्देश है कि पॉलिथीन के विनिर्माण ,परिवहन , लेन देन पर प्रतिबंध लगाया जाए. पॉलिथीन से ना केवल नाली और नाले जाम होते हैं अपितु पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है. बारिश के समय नाली और नालो के जाम हो जाने से जलभराव की समस्या होती है और मलेरिया, डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां जन्म लेती है. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग संकल्प ले कि पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेंगे. जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारीयो और सीओ को निर्देश दिया कि जिस किसी भी सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक स्थल बना हो उसे सूचिबद्ध करें. धार्मिक स्थलों के नाम पर किसी प्रकार का व्यवसाय नहीं होना चाहिए. उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपनी तहसील में भी व्यापारी बंधुओं से वार्तालाप करें और उनकी समस्याएं सुनी. पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर ने व्यापारिक बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग आप सभी की सुरक्षा के लिए है. यदि आप लोगों को व्यापार करने में किसी प्रकार की भी समस्या आ रही हो तो आप तत्काल पुलिस को सूचित करें. यदि आपको लोगो को अपना पैसा जमा करने के लिए बैंक आने जाने में समस्या हो रही है तो आप को पुलिस की मदद मिलेगी. साथ ही आपके किसी ग्राहक को भी यदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो उसे भी पुलिस सुरक्षा देगी. उन्होंने सभी सीओ को निर्देश दिया कि व्यापारिक बंधुओं का व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जिससे की उनकी सहायता हो सके. साथ ही उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आप लोग अपने सामान दुकान के अंदर ही रखें, फुटपाथ पर अतिक्रमण ना करें. फुटपाथ पैदल यात्रियों के लिए बनाया गया है अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई करनी पड़ेगी. उन्होंने व्यापारी बंधुओं को कहा कि आप सभी लोग अपनी-अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं. यदि कोई व्यापारी अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने में समर्थ नहीं हैं तो कई व्यापारी मिलकर किसी एक स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगवा ले. इसके लिए स्थान चिन्हित करने में पुलिस विभाग व्यापारियों की मदद करेगा. इस बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, एडीएम राजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार के अतिरिक्त सभी उप जिलाधिकारी सीओ और व्यापारिक बंधु उपस्थित थे.

(रिपोर्ट- केके पाठक)

 

अज्ञात वाहन के धक्के से ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की मौत
दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर नई बस्ती बेयासी चट्टी पर रात 2:30बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक होमगार्ड का जवान बुरी तरह घायल हो गया. होमगार्ड के साथी ने स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने उसे जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे. रास्ते में ही सांसे थम गई. घटना के बारे में बताया गया कि विजय यादव आमघाट निवासी होमगार्ड ड्यूटी के रूप में बेयासी में तैनाती पर था. तभी कोई अज्ञात वाहन उन्हें धक्का मार कर निकल गया. इस बात की सूचना दूसरा साथी स्थानीय थाने को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्हें जिला चिकित्सालय ले गई. रास्ते में ही उनके प्राण पखेरू उड़ गए. जिला चिकित्सालय पहुंचने के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना के परिजनों को दे दी गई है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)