सीएम योगी ने बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय व टाउन पॉलिटेक्निक के छात्रों को बांटे टैबलेट

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया/ लखनऊ.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लैपटॉप/ टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के 100 छात्रों को टैबलेट बांटे.

 

यह वितरण कार्यक्रम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया. बलिया जनपद के कुल 200 विद्यार्थियों का चयन इस कार्यक्रम के लिए हुआ था. टाउन पॉलीटेक्निक के 100 विद्यार्थियों को टैबलेट मिले.

 

इस कार्यक्रम के निमित्त बलिया से विद्यार्थियों का दल अपने अध्यापकों के नेतृत्व में लखनऊ गया था. इस वितरण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए ए डी आई ओ एस को एक दिन पहले ही लखनऊ भेजा गया था और विश्वविद्यालय स्तर पर डाॅ सुजीत कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया था. इन अधिकारियों ने लखनऊ प्रशासन और यूपीडेस्को के साथ समन्वय स्थापित करते हुए युवाओं को आवागमन की सुविधाएं उपलब्ध कराईं. टैबलेट मिलने के बाद युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था. युवाओं ने कहा कि टैबलेट प्राप्त करने के बाद उन्हे कोरोना काल में ऑनलाइन अध्ययन में सुविधा प्राप्त हो जायेगी. इसके अतिरिक्त आगे भी बेहतर अध्ययन में इससे सहूलियत मिलेगी क्योंकि शासन इसके द्वारा लगातार स्टडी मटेरियल उपलब्ध करायेगा. विद्यार्थियों ने इस उपहार के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)