विधान सभा निर्वाचन चुनाव की तैयारियों के सम्बंध नोडल अधिकारियों के साथ हुई बैठक

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. विधान सभा निर्वाचन -2022 की तैयारियों के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक हुई. उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि शौपे गये कार्यो को समय से पूरा कर लिया जाए. कोविड-19 से सुरक्षा के सम्बंध में सीएमओ को निर्देश दिया कि 1401 सेक्टरों पर कर्मचारियों की तैनाती की जाय.  जिला विकास अधिकारी राजित राम द्वारा

 

मतदान/मतगणना कार्मिकों तथा जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि को प्रशिक्षण प्रदान कराना. विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु कार्य, कार्य योजना तैयार कर ली जाए. साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों को डाक मतपत्र की सुविधा हेतु वोटर फैसिलिटेशन सेंटर बनाकर डाक मतपत्र डलवाना.

स्वीप योजना/ईएलसी के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यक्रम कराकर मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया जाय. जिला मनोरंजन कर अधिकारी चंद्रप्रकाश द्वारा नामांकन से मतगणना तक विभिन्न कार्यों की वीडियोग्राफी कराने संबंधी कार्य. माननीय प्रेक्षकगण के लाइजन ऑफिसरो को वीडियोग्राफी हेतु वीडियो कैमरा (कैमरामैन सहित) उपलब्ध कराया जाए। क्रिटिकल मतदान स्थलों पर वीडियोग्राफी हेतु वीडियो कैमरा (कैमरामैन सहित) उपलब्ध करायेंगे. जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय द्वारा डिप्टी आरएमओ के माध्यम मतगणना कार्मिकों को खान-पान की व्यवस्था का कार्य कराएंगे. बैठक में एसडीएम सदर जुनैद अहमद, एसडीएम बांसडीह सीमा पांडेय, एसडीएम सिकन्दरपुर प्रशांत कुमार सीआरओ विवेक कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता
में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कार से किया सम्मानित

बलिया. युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र द्वारा श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज में जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के निर्देशन में जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 25 वक्ताओं के द्वारा देशभक्ति व राष्ट्र निर्माण विषय पर अपने अपने विचार साझा किये गए. इन सभी प्रतिभागियों को विकास खण्ड स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में विजयी होने के बाद जनपद स्तर की प्रतियोगिता में बुलाया गया था. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत टाउन डिग्री कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रामनरेश यादव के द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गई. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कुंवर सिंह कॉलेज से डॉ फूलबदन सिंह, टाउन डिग्री कॉलेज से डॉ अनिल कुमार और बजरंग पी जी कॉलेज से डॉ कृष्ण कुमार रहे। प्रतियोगिता में अभिषेक राय ने प्रथम, शिवानी मिश्र द्वितीय और रुखसार परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन विजेताओं को क्रमशः रुपये 5000, 2000 व 1000 राशि से पुरस्कृत किया गया. इनके अतिरिक्त संगीता तिवारी, अंजलि वर्मा और आरती यादव को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में बलिया जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. कार्यवाहक प्राचार्य व निर्णायक मंडल द्वारा युवाओं के उद्बोधन, सोच और उनके द्वारा व्यक्त किये गए विचारों की संयुक्त रूप से सराहना की गई और इस प्रकार के कार्यक्रमों के समय समय पर आयोजन होने पर जोर दिया. कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय, राहुल, विनोद, ओमकार, अनामिका, मंटू, विनीत, वर्धन व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे. संचालन सोनू देव के द्वारा किया गया.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)