दामोदरपुर में रामलीला के दूसरे दिन का किया उद्घाटन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गड़वाल, बलिया. दामोदरपुर में विगत कई वर्षों से आयोजित रामलीला के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.

दामोदरपुर ग्राम सभा में आयोजित होने वाले रामलीला के दूसरे दिन के कार्यक्रम में ताड़का वध सीता मैया द्वारा माता पार्वती का पूजन एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन रामलीला के कलाकारों के द्वारा किया गया. इसके पहले रामलीला का शुभारंभ करते हुए. ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने कहा कि आज जब पूरा समाज पाश्चात्य संस्कृति से ग्रसित होता जा रहा है. ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में एक सकारात्मक संदेश जा रहा है. उन्होंने रामलीला कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन मंचन से समाज का नैतिक चारित्रिक एवं सांस्कृतिक विकास होगा ऐसा सराहनीय प्रयास करने के लिए आप सब बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन में अगर भगवान राम के बताए हुए चरित्र का अनुसरण करें निश्चित रूप से समाज में राम राज्य की स्थापना हो जाएगा.

 

कार्यक्रम में ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे , मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पाण्डेय चिलकहर ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र पाण्डेय ,वेद प्रकाश पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, शतानंद पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय , श्री मोहन पाण्डेय, आनंद पाण्डेय उर्फ चंदा पाण्डेय, पूर्वप्रधान विपुल पाण्डेय, अंकुर पराशर , राघव पाण्डेय , मथुरा पाण्डेय , शिवम पाण्डेय,सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे.

(गड़वार से संवाददाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)