Front Page: 11 नवंबर, 2021 की न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग

breaking news update
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नमस्कार! बलिया लाइव Front Page में आप सभी का स्वागत है – न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग सहित जिला जवार से लेकर बलिया के आस पास और बहरवासुओं के मतलब की खास खास खबरों के लिए जब भी मौका मिले https://ballialive.in विजिट करें.

 

 

नगरा, बलिया. भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति की गयी टिप्पणी से आक्रोशित हिंदु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बाजार में पूर्व विधायक के पुतले को फूंका.

(रिपोर्ट- संतोष द्विवेदी)

 

रसड़ा. श्री नाथ मठ पर पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह के लिये बुद्धि सुधि हवन किया गया. पूर्व विधायक के बयान पर भाजपा समेत हिन्दू संगठनों में गहरा आक्रोश व्याप्त है. महन्त कौशलेन्द्र गिरी ने कहा कि लगातार हार से हताश होकर चिलकहर के पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह अनाप शनाप बयान दे रहे हैं.

(रिपोर्ट- संतोष सिंह)

 

रसड़ा. बलिया मार्ग स्थित पहाड़पुर गाव के समीप बुधवार की देर सांय साइकिल और बाइक की टक्कर में एक महिला समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. आस पास के लोगो ने सभी घायलो को चिलकहर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने साइकिल सवार को मृत घोषित कर दिया.

(रिपोर्ट- संतोष सिंह)

 

 

 

बलिया. भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के कार्यसमिति सदस्य बनने पर आशुतोष सिंह का जिराबस्ती स्थित पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि आशुतोष सिंह इसके पूर्व युवामोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री भी रह चुके है. वह घोसी विधान सभा के प्रभारी भी है.

(रिपोर्ट- कृष्णकांत पाठक)

बलिया. उपजिलाधिकारी बैरिया द्वारा दिये गए निर्देशों के उपरांत 363 विधानसभा बैरिया के समस्त 399 बूथ पर स्वीप/मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम के तहत तहसील बैरिया के समस्त राजस्व कर्मचारियों द्वारा विधानसभा के प्रत्येक गांव में डोर टू डोर जाकर मतदाता को जागरूक करने का कार्य किया गया.

(रिपोर्ट- कृष्णकांत पाठक)

 

बलिया. स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय सिकंदरपुर पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बच्चों ने स्लोगन और नारों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस रैली का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक बनाना और लोगों को आने वाले चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना था.

(रिपोर्ट- कृष्णकांत पाठक)

 

बेल्थरारोड. स्थानीय नगर छठ पूजन से लौटने के बाद परिजनों से बिछड़े 8 वर्षीय (मन्द बुद्धि)बालक को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द किया. बिछड़े बालक के परेशान परिजनों ने काफी खोजबीन की. एक घण्टे बाद पुलिस चौकी सीयर में बच्चे की जानकारी होने पर बालक के पिता के चौकी में पहुंचने पर पुलिस ने सुपुर्द किया.

(रिपोर्ट- उमेश गुप्ता)

 

 

 

रेवती. उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में गुरुवार को नगर पंचायत रेवती कार्यालय परिसर में अवस्थित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल में रखे गये गोवंशो को अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह द्वारा गुड़, चना खिलाकर गोपाष्टमी पर्व मनाया गया. इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्री सिंह द्वारा उपस्थित जनमानस को गोपालन, गो-आधारित अर्थ व्यवस्था, गोपालन के महत्व, गो-उत्पादों, गो आधारित जैविक कृषि को बढा़वा देने के प्रति जागरुक किया गया.

(रिपोर्ट- पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’)

 

रेवती. सूर्योपासना एवं आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को उदित होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रतीयों ने अपना महाव्रत का समापन किया. प्रात: काल अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाएं अपने घरों से ब्रह्मबेला में ही छठ घाट पर पहुंच गईं. इस दौरान मंगल गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा.

(रिपोर्ट- पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’)

 

 

 

 

 

 

 

 

    • बलिया LIVE के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को LIKE करें – और हर पोस्ट अपनी टाइमलाइन पर पाने के लिए पेज को FOLLOW करने के साथ ही FAVOURITES जरूर टैप/क्लिक करें, ताकि हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंच सके.
    • Twitter के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को जरूर फॉलो करें.
    • Telegram के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें.
    • बलिया LIVE वीडियो देखने के लिए हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करें.
  • अगर आपको लगता है कि बलिया LIVE पर दी गई जानकारी आपके किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के काम आ सकती है तो उनसे जरूर शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी / फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.