यूपी बोर्ड की 9वीं से 12 क्लास तक अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र ने बताया है कि अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन नवम्बर के द्वितीय सप्ताह में, अर्धवार्षिक परीक्षा की लिखित परीक्षा का आयोजन (मासिक नवम्बर 2021 के तृतीय सप्ताह में शैक्षिक पंचांग में 15 नवम्बर तक होगा.


इसके साथ ही सभी विषयों के पढाने हेतु निर्धारित किये गये पाठ्यक्रम के आधार पर) अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर अपलोड करना, दिसम्बर, 2021 के द्वितीय सप्ताह तक, सभी कक्षाओं में ऑनलाइन/ऑफलाइन शिक्षण कार्य पूर्ण किये जाने की तिथि 15 जनवरी तक, प्री-बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन कक्षा 11-12 हेतु 24 से 31 जनवरी तक, प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षा तथा कक्षा 09 -11 की वार्षिक गृह परीक्षा का आयोजन फरवरी के प्रथम सप्ताह से, प्री-बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांको को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर अपलोड करना फरवरी के तृतीय सप्ताह को होगा.
कक्षा 9 एवं 10 की अर्धवार्षिक परीक्षा प्री बोर्ड परीक्षा निम्न अंक विभाजन व्यवस्था के अनुसार सम्पादित किया जाएगा. इसमें अर्धवाषिक परीक्षा में 70 अंक की लिखित परीक्षा होगी. 70 अंक के प्रश्न पत्र में 30 प्रतिशत अंकों के (20 अंक के) बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसकी परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. 1-1 अंक के कुल 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. शेष 70 प्रतिशत अंको के (50 अंक के) वर्णनात्मक प्रश्न होंगे. वार्षिक परीक्षा में अर्धवाषिक परीक्षा की भॉति 70 अंक की लिखित परीक्षा होगी. पूरे सत्र में 30 अंक का आन्तरिक मूल्यांकन होगा. वर्षिक परीक्षा के पश्चात् कुल योग 70+70+30-170 अंक होगा.

कक्षा-10 अर्धवाषिक एवं प्री-बोर्ड परीक्षा हेतु निर्देश

अर्धवार्षिक एवं प्री-बोर्ड परीक्षा हेतु


नवम्बर माह में अर्धवार्षिक परीक्षा में 70 अंक की लिखित परीक्षा होगी.


फरवरी माह में प्री बोर्ड परीक्षा में 70 अंक की लिखित परीक्षा होगी.


पूरे सत्र में 30 अंक का आन्तरिक मूल्यांकन किया जायेगा. कक्षा-11 एवं 12 की अर्धवाषिक, वार्षिक/प्री-बोर्ड परीक्षाओं में अंक विभाजन व्यवस्था गत् वर्ष की भॉति ही है. इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु जारी किये गये एकेडमिक कैलेन्डर के अनुसार कक्षा-9, 10, 11, 12 अर्धवार्षिक/वार्षिक/प्री-बोर्ड परीक्षायें निर्धारित समय सारणी के अनुसार सम्पादित किया जायेगा.
(कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)