Front Page: 04 नवंबर, 2021 की न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग

breaking news update
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नमस्कार! बलिया लाइव Front Page में आप सभी का स्वागत है – न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग सहित जिला जवार से लेकर बलिया के आस पास और बहरवासुओं के मतलब की खास खास खबरों के लिए जब भी मौका मिले https://ballialive.in विजिट करें.

 

 

– बांसडीह. दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर बुधवार को CO बांसडीह प्रीति त्रिपाठी ने खुद अपने हाथों से गरीब परिवार में मिठाई का पैकेट दिया. जिसकी काफी सराहना हो रही है. बांसडीह सर्किल में बुधवार को पहली बार ऐसा देखा गया जहां पुलिस विभाग की तरफ से त्योहार के अवसर पर गरीबों में मिठाई के साथ मोमबत्ती दी गई.

(रिपोर्ट- रवि शंकर पाण्डेय)

 

 

– बेल्थरारोड. उभांव थिने के इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह और सीयर पुलिस चौकी इंचार्ज सूरज सिंह ने अपनी दरिया दिली दिखाते हुए दीपावली के पर्व पर बुधवार शाम को जिला पंचायत डाकबंगला के समीप झोपड़ी डालकर जीवन यापन करने वाले निराश्रित,गरीब असहाय दो दर्जन बच्चे, बच्चियों को मिठाई, दीया, मोमबत्ती, और पटाका वितरित किया.

(रिपोर्ट- उमेश गुप्ता)

 

– बेल्थरारोड. मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज बलिया में बनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर डॉक्टर निशा राघव ने बेल्थरारोड तहसील के पिपरौली बड़ा गांव स्थित स्कूल परिसर में स्थापित आयुर्वेदिक पौधशाला का फीता काट कर उद्घाटन किया.

(रिपोर्ट-उमेश गुप्ता)

 

– बांसडीह. सहतवार थाना क्षेत्र ग्राम सभा बीती रात चोरों ने त्रिकालपुर प्राथमिक विद्यालय से चार सोलर पैनल उठा ले गये. वहीं एमडीएम का राशन व चुल्हा स्कूल के बाऊण्ड्री के बाहर फेंका हुआ मिला. पुलिस ने रात में ही गस्त के दौरान दो सोलर पैनल व एक मोटरसाइकिल बरामद कर थाने ले गयी. इस मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा सहतवार थाने में तहरीर दे दी गई है. पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

(रिपोर्ट- रवि शंकर पाण्डेय)

 

    • बलिया LIVE के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को LIKE करें – और हर पोस्ट अपनी टाइमलाइन पर पाने के लिए पेज को FOLLOW करने के साथ ही FAVOURITES जरूर टैप/क्लिक करें, ताकि हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंच सके.
    • Twitter के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को जरूर फॉलो करें.
    • Telegram के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें.
    • बलिया LIVE वीडियो देखने के लिए हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करें.
  • अगर आपको लगता है कि बलिया LIVE पर दी गई जानकारी आपके किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के काम आ सकती है तो उनसे जरूर शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी / फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.