सोनाडीह ढाला के पास गहरे खंती के पानी में छिपे दो गौ तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बेल्थरारोड, बलिया. सोनाडीह ढाला के समीप रेलवे स्टेशन के गहरे खंती के पानी में 2 गौ तस्कर छिपे होने की सूचना जैसे ही उभाव थाने के पुलिस को लगी उभाव थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह व सीयर पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक सूरत सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर गौ तस्करों को घेर लिया. पुलिस बल को देख कर गौ तस्कर रेलवे के खंती में लगे पानी में कूद गए. लगभग 2 घंटे के अथक प्रयास के बाद दो तस्करों को बाहर निकाल कर गिरफ्तार किया गया.

 

मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद देवरिया के मईल थाने के पुलिस ने 26 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें दो गौ तस्कर पुलिस को चकमा देकर बिल्थरा रोड सोनाडीह रेलवे ढाला के समीप रेलवे के खंती में पानी व जलकुंभी में जाकर छुप गए थे. जैसे ही मईल थाने की पुलिस ने इसकी सूचना उभांव पुलिस को दी पुलिस ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए. मईल थाने की पुलिस व उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिहं के साथ संयुक्त टीम में उन्हें रविवार की करीब 9:00 बजे दोनो गौ तस्वीरों को करीब दो घण्टे अथक प्रयास के बाद गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए तस्वीरों की पहचान आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर निवासी मुनीष पुत्र नूर नयर और अहरौला थाना क्षेत्र के सूफीगंज निवासी इरशाद के रूप में की गई है. उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तस्करों का मेडिकल मुआयना सीयर समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर कराकर मईल पुलिस को सौंप दिया गया.

(बेल्थरारोड से संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)