सिकंदरपुर गोली कांड: पुलिस ने दो अभियुक्तों को दिल्ली में किया गिरफ्तार

news update ballia live headlines
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकंदरपुर, बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में पूर्व से चल रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकंदरपुर के पुलिस टीम को एक सफलता प्राप्त हुई हैं.

थाना सिकन्दरपुर अन्तर्गत 11अक्टूबर, 2021 को ग्राम कठौड़ा में अनीश शर्मा निवासी खरीद थाना सिकन्दरपुर की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के सम्बन्ध में सिकंदरपुर पुलिस व सर्विलांस सेल की टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण का प्रयास किया जा रहा था.

इसी क्रम मे 26 अक्टूबर को थाना सिकंदरपुर के उप निरीक्षक गणेश पाण्डेय मय हमराह, सर्विलांस सेल व मुखविर की मदद से मु० अ० सं० 218/21 धारा 147/148/149/302/504/506 भादवि व बढोत्तरी धारा 120B IPC से सम्बन्धित मुकदमें मे अन्तर्गत धारा 302/120B भादवि के वांछित अभियुक्त अनुज राय पुत्र ओमप्रकाश राय निवासी कठौड़ा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया तथा मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त को जानबूझकर शरण देने वाले अभियुक्त अविनाश राय उर्फ मिया राय पुत्र बृज कुमार राय निवासी लिलकर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया को भारत आपार्टमेन्ट द्वारिका, नई दिल्ली सेक्टर- 16 से समय करीब 16.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया.

 

दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय द्वारका कोर्ट नई दिल्ली के समक्ष पेश कर माननीय न्यायालय से ट्राजिट रिमाण्ड लेकर दोनों अभियुक्तों को दिनांक 28 अक्टूबर को माननीय न्यायालय बलिया भेज दिया गया.

 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ० नि० गणेश पाण्डेय थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया, हे० का० राकेश यादव थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया, हे० का० वेद प्रकाश दूबे थाना सिकंदरपुर जनपद बलिय, का० रत्नाकर यादव थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया व का० विमल सिंह थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया शामिल रहें.

(सिकंदरपुर से संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)