सरयू नदी के जलस्तर में लगातार बढ़त से कई गांव प्रभावित, नई SDM ने किया दौरा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह, बलिया. एक तरफ जहां ज्यादा बारिश की वजह से जलजमाव के कारण किसान पहले ही परेशान हैं वहीं सरयू नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी ने समस्या को और बढ़ा दिया है. बांसडीह की नई एसडीएम सीमा पांडेय ने बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा लिया साथ ही नाव की तत्काल व्यवस्था का निर्देश दिया.

गंगा तथा सरयू ( घाघरा ) दोनों नदियां बढ़ाव पर हैं. शाम चार बजे गंगा नदी का जलस्तर गायघाट गेज पर 54.770 मापा गया जब कि खतरा बिंदु न्यूनतम 57.615 एवं अधिकतम 60.390 है. सरयू ( घाघरा ) नदी के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि हो रही है. सोमवार के शाम चांदपुर गेज पर 58.100 मापा गया.जब कि न्यूनतम 58.00 व अधिकतम 60.24 है.

एसडीएम बांसडीह सीमा पांडेय ने पर्वतपुर,चाँदपुर,कोलकला,खेवसर, सुअरहा आदि गांवों का न केवल दौरा किया बल्कि लोगों की हो रही परेशानी के बारे में भी पूछा. SDM ने कहा कि शासन स्तर से जो भी सुविधा होगी उसे मुहैया कराया जायेगा. कहा कि बारिश की वजह से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा.अब नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. ऐसे में जो भी होगा हरसंभव प्रयास कर मदद मिलेगी, धैर्य रखने की जरूरत है.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)