नगरा के प्राथमिक विद्यालय ढेकवारी में शिक्षकों की बैठक

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नगरा, बलिया. मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय ढेकवारी में शंकुल के शिक्षकों की बैठक की गई.

बैठक का शुभारम्भ ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया. बैठक में प्रेरणा के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. प्रेरणा लक्ष्य, तालिका, सूची आदि पर विस्तृत बातचीत की गई. डायरी भरने में आने वाली समस्याएं, आधार शिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह माड्यूल और उपचारात्मक शिक्षण पर भी चर्चा की गई. साथ ही स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम, ई -पाठशाला, प्रेरणा लक्ष्य डाउनलोड से मर्ज करने की प्रक्रिया के साथ-साथ क्विज़ पर चर्चा करते हुए बच्चो को प्रोत्साहित करने व उनके साथ अच्छे व्यवहार करने आदि पर बल दिया गया. इस मौके पर शिक्षको ने ग्राम प्रधान सुनीता देवी सहित अन्य अतिथियों को अंग वस्त्रम एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया.

इस दौरान एआरपी दयाशंकर, राम निधि राम, अरुण मौर्य, इंद्रजीत यादव, बृजेश सहित ढेकवारी,खालिसपुर, जुड़नपुर, ककरी, मेहराव, नरही न्यायपंचायत आदि के शिक्षको के अलावा पूर्व प्रधान राम विलास राजभर, शिक्षा समिति के अध्यक्ष महेन्द्र यादव उपस्थित रहे. अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक संकुल उच्च प्राथमिक विद्यालय जुड़नपुर मजहर आलम व संचालन सहायक अध्यापक शिव प्रसाद बिंद ने किया.

(नगरा से संवाददाता संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)