बलिया की सभी शिक्षण संस्थाएं 25 तक करा लें रजिस्ट्रेशन वरना हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई

news update ballia live headlines
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. जनपद में संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं का भारत सरकार के नेशनल पोर्टल पर पंजीकरण/केवाईसी/आधार बेस्ड डेमोग्राफिक्स प्रमाणीकरण के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने मंगलवार को बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद में संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं का भारत सरकार के नेशनल पोर्टल पर पंजीकरण/केवाईसी एवं संस्था के नोडल अधिकारी के आधार प्रमाणीकरण 25 अक्टूबर तक खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थित कंप्यूटर आपरेटर के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें.

 

जिन शिक्षण संस्थाओं की लापरवाही सामने आएगी, उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए शासन को संस्तुति आख्या प्रेषित की जायेगी. बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडे ने बताया कि यूजर आईडी पासवर्ड के लिए विकास भवन स्थित कार्यालय के रजिस्टर में संस्थाओं द्वारा नोट कराये गये विवरण अधिकांश गलत होने के कारण कार्यालय द्वारा इन सभी शिक्षण संस्थाओं को पासवर्ड जारी नहीं किया गया है. ये सभी संस्थान अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर पुनः पासवर्ड जारी करायें. बैठक में डीआईओएस, बीएसए, सभी बीईओ व आईटीआई प्रधानाचार्य थे.

 

राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान वर्ष 2021-22 के लिए राज्य कर्मियों को पुरस्कृत करेगा

बलिया . उत्तर प्रदेश शासन की योजनान्तर्गत राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए राज्य कर्मियों को पुरस्कृत किया जाना है. उक्त जानकारी संस्थान की महामंत्री डॉ. शोभा दीक्षित ‘‘भावना‘‘ ने दी है.

उन्होने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने के लिए देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली प्रदेश की भाषाओं/बोलियों में दीर्घकालीन साहित्यिक सेवा के लिए 4 पुरस्कार (दो गद्य एवं दो पद्य) हेतु तथा गद्य की 3 एंव पद्य की 5 कृतियों के लिए 8 पुरस्कार दिये जाने है.

 

उन्होने बताया कि हिन्दी भाषा/प्रदेश की बोलियों में दीर्घकालीन सेवा हेतु सेवानिवृत्त राज्य कर्मियों को गद्य/पद्य में एक-एक पुरस्कार तथा गद्य/पद्य की पुस्तको पर एक-एक पुरस्कार प्रदान किया जाना है. राज्य कर्मियों हेतु उर्दू भाषा में दीर्घकालीन साहित्यिक सेवा हेतु 02 पुरस्कार (गद्य या पद्य) उर्दू भाषा फारसी लिपि में रचित या अन्य भाषा में लिखित मौलिक पुरस्तक की फारसी लिपि में अनुवादित/लिप्यंतरित गद्य या पद्य के लिए पुरस्कृत किया जायेंगा. उक्त सभी पुरस्कारों की धनराशि रू 1-1 लाख होगी.

उन्होने बताया कि राज्य कर्मी साहित्यकार अधिक से अधिक संख्या में अपनी कृति तथा पूर्ण प्रविष्टियों के साथ सचिव पुरस्कार समिति राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान कक्ष संख्या 119ब भूतल निकट गेट संख्या 09 उ0प्र0 सचिवालय हजरतगंज लखनऊ 226001 के पते पर प्रेषित करें. उक्त विवरण संस्थान के फेसबुक पेज राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान यू0पी0 और व्हाट्सएप मोबाइल नम्बर 9889244284 द्वारा भी प्राप्त की जा सकती है.

 

हाथ धोने के सही तरीके के प्रति किया गया जागरूक

 

बलिया: 15 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण विश्व हाथ धुलाई दिवस बुधवार को ही मनाया गया. इस अवसर पर जिले के पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को हाथ धोने के तरीके के बारे में बताया गया. यह भी बताया गया कि गलत तरीके से हाथ धोने की वजह से पेट की कई सारी बीमारियां होती हैं. इससे बचने के लिए लोगों को सही तरीके से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोना जरूरी है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)