बिजली विभाग की कार्रवाई से बिजली चोरों में मचा हड़कंप, 47 कनेक्शन काटे गए

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकन्दरपुर,बलिया.बिजली विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र में बिजली चेकिंग अभियान चलाया जिसमें सबसे ज्यादा समस्या बाईपास कनेक्शन की सामने आई तथा बड़े बकायेदारों का कनेक्शन भी काटा गया. अभियान के तहत कुल 47 का विद्युत कनेक्शन काटा गया.

इसके अलावा 17 लोगों पर धारा 135/ 6 व 138 के तहत एफआईआर दर्ज कराया, जबकि 97 कनेक्शनों की चेकिंग की गयी. वही 27 कनेक्शन धारकों का घरेलू कनेक्शन कमर्शियल में कन्वर्ट किया गया.

बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना था कि चोरी से बिजली इस्तेमाल करने, ज्यादा बिजली खपत वाले विद्युत उपकरणों हीटर आदि के इस्तेमाल से आए दिन ट्रांसफार्मर जलने की समस्या तथा ओवरलोड की समस्याएं आ रही हैं। चोरी से बिजली इस्तेमाल करने वालों की वजह से कनेक्शन लेकर बिल भरने वाले लोगों को भी परेशानी होती है।


चेकिंग दस्ते में बिजली विभाग की टीम मे एसडीओ बलवीर यादव, जेई योगेश यादव, टीजीटू गोविंद स्वरूप तिवारी, संतोष वर्मा, अभिषेक गौतम, कमलेश यादव, संजय पाल, राजीव वर्मा, रिजवान अंसारी, लाइनमैन राजेश, राम दरस, इकबाल, अमरेंद्र, समरजीत, बादल, सुमित आदि विभागकर्मी शामिल रहें.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)