रेवती नगर में रामलीला मंचन का शुभारंभ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती, बलिया. नगर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में गुरुवार की देर सायं रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय “कनक” ने फीता काटने के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की आरती एवं भोग लगाकर किया.

मुख्य अतिथि कनक ने कहा कि रामलीला बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है. कहा कि भगवान राम ने मानव जीवन में अच्छे कार्यों को करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए. उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्य मार्ग पर अडिग रहना चाहिए. इसके साथ ही हमारे मन में परोपकार की भावना होनी चाहिए. कहा कि रेवती के इतिहास में दूसरी बार कोई विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए मजबूती से मैदान में उतर रहा है.  आपके आशीर्वाद तथा सहयोग से बांसडीह विधान सभा में रेवती का परचम लहरायेगी.  ‘ॐ जय जगदीश हरे’ द्वारा भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी आरती के साथ शुरू हुई रामलीला के पहले दिन सील नदी के राजा की पुत्री विश्व मोहिनी के स्वयंवर में नारद मोह का सजीव मंचन किया गया. नारद जी को यह मद हो गया कि काम तथा क्रोध पर उन्होंने विजय प्राप्त कर लिया. भगवान अपने भक्त को सही मार्ग पर लाने के लिए विश्वमोहिनी का रूप धारण कर उनके मद को भंग किया. गोपाल शर्मा वृंदावन वाले तथा व्यास पवन जी के भजनों का श्रोताओं ने आनंद लिया.

इससे पूर्व रामलीला कमेटी के संरक्षक कुंदन पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम के साथ सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर सुधीर पाण्डेय’अकेला’, सभासद रूपेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, प्रवीण ओझा,मुरली पाण्डेय, चन्द्रपाल पाण्डेय, गोलू पटेल,भुआल तिवारी, अमित पाण्डेय आदि मौजूद रहे. संचालन भानु प्रकाश उर्फ राजू पाण्डेय ने किया.

(रेवती से संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)