पुलिस को गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में मिली कामयाबी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहर, बलिया. पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश पर स्थानीय पुलिस को गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में कामयाबी मिली है.

विगत 4 अक्टूबर को शाम साढ़े छह बजे सुरेश पासवान उम्र 64 वर्ष निवासी नगवा ने स्थानीय थाने पर सूचना दी कि उनका बड़ा पुत्र राजेश कुमार पासवान उम्र करीब 28 वर्ष 3 अक्टूबर को सुबह लगभग 11बजे घर से दवा लेने के लिए ब्यासी चट्टी पर गया. वह दवा लेकर वापस घर नहीं आया, कहीं गायब हो गया है. ऐसे में किसी अनहोनी होने की संभावना बनी है. सुरेश पासवान की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के आदेश पर थानाध्यक्ष दुबहड़ द्वारा गुमशुदा होने वाले ब्यक्ति के संबन्ध में थाने पर तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी. पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा की तलाश किये जाने हेतु टीम गठित कर तुरन्त कार्यवाही किये जाने के कड़े निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष दुबहड़ द्वारा गुमशुदा के मोबाइल नंबर की जानकारी करते हुए परिवार वालों को साथ लेकर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी. गुमशुदा के मोबाइल नंबर की लोकेशन सर्विलांस सेल जनपद बलिया के माध्यम से ट्रेस करायी गयी. गुमशुदा की तलाश किया जाने के संबन्ध में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ह्वाट्सऐप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप, ट्वीटर ग्रुप, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया गया. आज राजेश पासवान पुत्र सुरेश पासवान उम्र 28 वर्ष निवासी नगवा को दुबहर पुलिस सहतवार क्षेत्र से खोजने में कामयाब रही. गुमशुदा को स्थानीय थाने पर लाकर परिवार के सदस्यों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में गुमशुदा राजेश को सुपुर्द किया गया. जिससे पीड़ित परिवारीजन व उनके ग्राम वासियों के खुशी का ठिकाना न रहा. बरामद करने वाली पुलिस टीम में एस एच ओ राजकुमार सिंह, संजीव सिंह, विवेक कुमार, कौशल कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)