दुर्गा पूजा के मौके पर मेला और डीजे बजाने पर लगाया गया प्रतिबंध

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहर,बलिया। थाने पर पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें में सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों और आम जनमानस को दुर्गा पूजा समारोह में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए दुबहर उपनिरीक्षक हरिशंकर मिश्रा ने निवेदन किया। साथ ही वहां उपस्थित जनमानस से डीजे न बजाने का निर्देश दिए।ै साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अव्यवस्था फैलती है तो ूइसकी जिम्मेदारी पूजा समिति की होगी। उन्होंने आम जनों से कोविड-19 कोऱोना कॉल का पालन करने का निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों धर्मेंद्र यादव, गणेश जी गुप्ता, प्रभात कुमार पांडे, रजनीश कुमार पांडे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

नरही थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक, दिए गए व्यापक निर्देश

 

नरहीं, बलिया. शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा समितियों को मेला लगाने व डीजे बजाने से पूर्ण रूप से मना किया गया है.सोमवार को नरही थाने के शिवम् हाल में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें इलाके के सभी दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों को बुलाया गया था.

 

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इस बार नवरात्र में पंडाल के समीप मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा ‌. पंडाल में डीजे को बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. दर्शन के लिए एक साथ 5 लोग से अधिक नहीं जाएंगे.

 

भीड़-भाड़ से बचने के लिए पूजा कमेटियों को हिदायत दी गई. मूर्ति विसर्जन में 5 लोग ही जाएंगे तथा मूर्ति विसर्जन के लिए नरहीं, कर्णपुरा, दौलतपुर,कथरियां पीपराकलां के लोग बैरिया मगई नदी कोटवा नारायणपुर सरयां, उजियार, भरौली का विसर्जन गंगा तट पर रेती में बनाए गए गड्ढे में विसर्जित की जाएगी. इस मौके पर ग्राम प्रधान राम नारायण पासवान, चंदन राय, धीरज कुमार, लव कुश शर्मा, राहुल गोंड, नीरज पटेल, हनुमान प्रजापति, विशाल उपाध्याय, रंजीत साहनी सहित  पूजा कमेटी के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)