बांसडीह एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य का तबादला, अपर नगर आयुक्त वाराणसी बने, करीब 48 पीसीएस अधिकारियों का तबादला

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात बड़े पैमाने पर पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए. बताया जा रहा है कि 48 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इन ट्रांसफर की कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है, सीधे संबंधित अधिकारियों को ही मेल पर इसकी जानकारी भेज दी गई है. बलिया से ट्रांसफर होने वाले अधिकारियों में बांसडीह के एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य भी हैं जिन्हें वाराणसी का अपर नगर आयुक्त के तौर पर भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक भानु प्रताप सिंह को एडीएम एफआर मऊ, अतुल कुमार सीआरओ मऊ, उमेश मिश्र एडीएम एफआर चंदौली, राजेंद्र प्रसाद सिटी मजिट्रेट इटावा बनाए गए हैं.


संतोष कुमार एसडीएम लखनऊ से उप निदेशक मंडी परिषद व सूर्यकांत त्रिपाठी एसडीएम लखनऊ से अपर नगर आयुक्त कानपुर नगर निगम बनाए गए हैं.

धर्मेंद्र सिंह एडीएम (भू/आ) लखनऊ, अनिल सिंह एडीएम न्यायिक भदोही भेजे गए हैं. ज्योति राय को सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच, शलील पटेल एडीएम न्यायिक अयोध्या, अरुण सिंह सिटी मजिस्ट्रेट झांसी बनाए गए हैं. पल्ली मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली, वंदिता श्रीवास्तव एडीएम न्यायिक चित्रकूट, माया शंकर एडीएम न्यायिक अमरोहा बनाए गए हैं. गंभीर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद बनाए गए हैं.
विवेक मिश्रा एडीएम एफआर बुलंदशहर, सदानंद सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई, धीरेंद्र प्रताप एडीएम न्यायिक फतेहपुर, अभिषेक सिंह एडीएम एफआर फीरोजाबाद बनाए गए हैं. सुनील शुक्ला एडीएम एफआर प्रतापगढ़, वीरेंद्र मौर्य सिटी मजिस्ट्रेट जालौन, अशोक मौर्य ओएसडी राजस्व परिषद, राजेंद्र सिंह सेंगर संयुक्त निदेशक चीनी मिल, दीपाली भार्गव सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद, देवी दयाल एडीएम एफआर कुशीनगर बनाकर भेजे गए हैं. इसी प्रकार अनूप कुमार सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर, शत्रोहन वैश्य सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं. एसपी सिंह अपर आयुक्त कानपुर, राम अरज वक्फ प्राधिकरण भेजे गए हैं.

इसी तरह से अजीत सिंह को सचिव विकास प्राधिकरण प्रयागराज, चंदन पटेल को उप निदेशक मंडी परिषद, विजेता को सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव बनाया गया है. विनय श्रीवास्तव अपर आयुक्त कानपुर, रमेश चंद्र एडीएम एफआर हमीरपुर, पंकज सिंह अपर आयुक्त लखनऊ, सहदेव एडीएम एटा बनाए गए हैं.