सीडीओ ने कार्य में लापरवाही पर रोजगार सेवक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा शनिवार को मनियर ब्लॉक के जिगिरसड़ गांव में पहुंचे. वहां पंचायत भवन पर बैठक कर गांव में चल रहे विकास कार्य व योजनाओं की समीक्षा की. निरीक्षण के दिन कोई कार्य नहीं मिलने पर रोजगार सेवक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश बीडीओ को दिए. इस दौरान मौजूद ग्रामवासियों संग बातचीत कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही डेंगू से बचाव के लिए ग्रामीणों को सजग रहने पर विशेष बल दिया.

सीडीओ प्रवीण वर्मा ने कहा कि बरसात का मौसम होने के नाते स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी आवश्यक है. फिलहाल सबसे जरूरी है साफ-सफाई व मच्छरों से बचाव. ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें. अपने आसपास जलजमाव नहीं होने दें और सफाई का विशेष ख्याल रखें. उन्होंने सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अगर अभी भी पात्र छूट गए हों तो उनको लाभान्वित किया जाए. ग्रामीणों को भी योजनाओं के प्रति जागरूक रहने पर बल दिया.

गो-आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

बलिया. सीडीओ प्रवीण वर्मा ने शनिवार को जिगिरसड़ में संचालित गो-आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया. निर्देश दिए कि पशुओं के लिए हरा चारा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए. सभी पशुओं का हमेशा ख्याल रखा जाए. साफ-सफाई बनी रहे. वर्मी कम्पोस्ट पिट का पिलर क्रेक होने पर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि ब्लॉक के जेई इसे देखकर रिपोर्ट दें, ताकि जिम्मेदार पर कार्रवाई हो सके. सीवीओ को निर्देश दिए कि नाली के ऊपर लोहे की जाली लगवाने के इस्टीमेट बनवाकर प्रस्तुत करें. पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि निकल रही खाद की विक्री भी सुनिश्चित कराई जाए. यह गौशाला का संचालन व किसान की खेती दोनों के लिहाज से लाभदायक होगा. निरीक्षण के दौरान सीवीओ डॉ अशोक मिश्र भी साथ थे.

निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक की देखी गुणवत्ता

सीडीओ ने जिगिरसड़ में बन रहे राजकीय पॉलिटेक्निक महिला छात्रावास के निर्माण कार्य को देखा. उन्होंने चारों तरफ भ्रमण कर उनकी गुणवत्ता को परखा. ऊपर छत में जगह-जगह हल्के गड्ढे मिलने व नवनिर्मित पानी टँकी में रिसाव को देख नाराजगी व्यक्त की. निर्देश दिया कि इसको ठीक करा लिया जाए. जंगल व रोशनदान में जाली लगाने को कहा. प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी कार्यदायी संस्था के अधिकारी से ली. स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रहे. अनावश्यक विलम्ब नहीं होना चाहिए.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)