कई बड़ी ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी मंडल में चल रहे काम को देखते हुए बिहार-यूपी चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. वाराणसी मंडल में औंड़िहार-डोभी खंड के पैच डबलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इसी वजह से अलग-अलग तारीखों में यहां से गुजरने वाली ट्रेनों संचालन प्रभावित रहेगा. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, सिवान-गोरखपुर समेत 13 सवारी गाड़ियां रद्द कर दी गई है. इसके अलावा कई ट्रेनों के ठहरने के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है.

जानें पूरा शेड्यूल

05136 औड़िहार-छपरा पैसेंजर ट्रेन 26 सितंबर को रद्द रहेगी. जबकि 05153 सिवान- गोरखपुर पैसेंजर 27 सितंबर से 02 अक्टूबर तक नहीं चलेगी. 05145/05146 छपरा-सिवान-छपरा पैसेंजर 27 सितंबर को, 05145 छपरा- सीवान पैसेंजर ट्रेन 28 सितंबर को, 05145/05146 छपरा- सिवान- छपरा पैसेंजर 29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक, 05147/05148 भटनी- वाराणसी सिटी- भटनी 30 सितंबर से 04 अक्टूबर तक, 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया पैसेंजर 30 सितंबर से 05 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी.

जबकि इसके अलावा 05170 वाराणसी सिटी-बलिया पैसेंजर 06 अक्टूबर को, 05169 बलिया- वाराणसी सिटी पैसेंजर 07 अक्टूबर को, 05111/05112 छपरा- वाराणसी सिटी- छपरा इंटरसिटी 03 अक्टूबर को, 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार पैसेंजर 22 सितंबर से 03 अक्टूबर तक, 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार पैसेंजर 22 सितंबर से 03 अक्टूबर तक, 05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा पैसेंजर 27 सितंबर से 03 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी.
दो अक्टूबर को रवाना होने वाली 05008 लखनऊ – वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ में ही रुक जाएगी. 3 अक्टूबर को रवाना होने वाली 05007 वाराणसी सिटी- लखनऊ कृषक एक्सप्रेस मऊ से चलाई जाएगी. 3 अक्टूबर को रवाना होने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस 60 मिनट की देरी से चलाई जाएगी.