यूपी में मूसलाधार बारिश से हाल बेहाल, सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

 

बारिश की वजह से यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा निरस्त नहीं, 18 सितंबर से ही होगी

यूपी में कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश से हाल बेहाल है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 40 घंटे तक बारिश का दौर थमने वाला नहीं है.

इसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पूरे प्रदेशभर में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है.

राजधानी लखनऊ में बारिश का आलम यह है कि डीएम को आदेश जारी करना पड़ा कि बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए भले ही सभी शिक्षण संस्थान दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं, लेकिन यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से होगी. इस परीक्षा कार्यक्रम में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है. माध्यमिक शिक्षा विभाग शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ इस संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग करके हालात का जायजा लेगा.