हरियाणा से बिहार पहुंचाई जा रही थी लाखों की शराब, पुलिस- एसओजी टीम ने धर दबोचा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा, बलिया. बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के कासिमाबाद मार्ग स्थित सिधागर घाट के पास रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस और एसओजी टीम ने हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी.

संयुक्त टीम ने डीसीएम में लदी 60 लाख रुपये की शराब को एक स्विफ्ट डिजायर और छह शराब तस्करों के साथ धर दबोचा.

पुलिस ने गाड़ी समेत शराब को जब्त कर सभी आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया. कोतवाल नागेश उपाध्याय, एस आई राजकपूर सिंह एसओजी प्रभारी और संजय सरोज अपने सहयोगियों के साथ रविवार सुबह एसओजी टीम के साथ सिधागर घाट पुलिया के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस बीच उन्होंने एक टाटा डीसीएम एवम स्विफ्ट डिजायर को दिल्ली का नम्बर होने पर रोका.

 

टाटा डीसीएम गाड़ी में जांच करने पर आलू की बोरी के पीछे 564 शीशी 750 ML और 4900 शीशी 180 ML और स्विफ्ट डिजायर से 180 ML 500 शीशी कुल 155 पेटी से 1395 लीटर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया. शराब के साथ-साथ 6 शातिर शराब तस्करों को दबोच लिया. शराब की कीमत 60 लाख रुपये है.

 

पुलिस ने राहुल भांटी पुत्र केन्द्रपाल निवासी थाना छायसा जिला फरिदाबाद हरियाणा, जयप्रकाश पुत्र भरत सिंह निवासी अलौदाजागीर थाना ककौर जिला बुलन्दशहर, योगेन्द्र कुमार पुत्र लख्मी सिंह निवासी कमालपुर थाना खुरजा जिला बुलन्दशहर, कालें खाँ पुत्र चाँद खाँ निवासी टेगना थाना खुरजा जिला बुलन्दशहर, विजेन्द्र सिंह पुत्र किसनलाल निवासी मुहैना थाना छयसा जिला फरिदाबाद, सुरेन्द्र ठाकुर उर्फ सोनू ठाकुर पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी कमालपुर थाना खुरजा जिला बुलन्दशहर निवासी को गिरफ्तार कर लिया.

 

एडिसनल एसपी संजय कुमार और क्षेत्राधिकारी एसएन बैस ने बताया कि पकड़ी गई शराब और गाड़ी की कुल लागत 83 लाख रुपये है.

 

जांच करने पर पता चला है की डीएसएम और स्विफ्ट डिजायर का दिल्ली नंबर का फर्जी नंबर प्लेट लगाया गया है. हरियाणा निर्मित शराब हरियाणा से बिहार ले जायी जा रही थी. कहा से किसके यहां जा रहा था इसकी जांच की जा रही है. इस टीम में वेद प्रकाश दुबे, अनूप सिंह, विजय राय, राकेश यादव, रोहित यादव, मनोज पाल,अनिल पटेल, उमेश सिंह आदि शामिल रहे.

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)