बिजली बकाएदारों के खिलाफ बड़ा अभियान, 26 के कनेक्शन काटे, जुर्माना भी लगा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नगरा, बलिया. भीमपुरा क्षेत्र के रजईपुर विद्युत उपकेन्द्र में बिजली के बड़े बकायेदारों के खिलाफ विभाग द्वारा अभियान चला कर वसूली की गयी. जिसमें चार बकायेदारों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही 26 लोगों का कनेक्शन विच्छेद किया गया. विद्युत विभाग की छापेमारी से गांव में हड़कंप मच गया.

भीमपुरा क्षेत्र के अवराईकलां गांव में सोमवार को अवर अभियंता अरविन्द यादव के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम पहुंची और बकायेदारों की जांच करने लगी. जिससे बकायेदारों में हड़कंप की स्थिति बन गयी. बकायेदारों से बकाया बिजली बिल की 23 हजार रुपये की वसूली भी की गयी. जिन्होने बकाया धनराशि को जमा नहीं किया उनके कनेक्शन को काटते हुए बिजली के तार उतार लिए गए.

बिजली बिल के बकाया धनराशि का भुगतान न करने वाले 26 कनेक्शनधारियों का विद्युक कनेक्शन काट दिया गया. चार बड़े बकायेदारों पर बिजली बिल न जमा कर पाने पर उनके खिलाफ विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की गई.

जेई अरविन्द यादव ने बताया कि सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, जिनका बिजली बिल जमा नहीं होगा उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे. टीम अवैध रुप से बिजली उपयोग करने वालों पर भी निगाह बनाए हुई है ताकि बिजली का दुरुपयोग न हो सके. अगर कोई अवैध जलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने की भी कार्रवाही करने में टीम कोई कोताही नहीं बरतेगी.
विद्युत विभाग की टीम में विजय कुमार, सुरेश शर्मा, संजय यादव, रामशंकर चौहान, तेजबहादुर , अंशु, अजय , शाह आलम आदि कर्मचारी मौजूद रहे.

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)