करंट लगने से महिला की मौत, बैरिया बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया.बिजली की तार के चपेट में आने से मठ योगींद्र गिरि में एक महिला चन्दा देवी की मौत हो गई। मृतका के पति अनन्त कुमार साह की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने बिजली विभाग उपकेन्द्र बैरिया के खिलाफ लापरवाही से जान लेने की मुकदमा पंजीकृत किया है.


पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि मठयोगीन्द्र गिरी स्थित जर्जर विद्युत तार को बदलने के लिए कई बार कहा गया था लेकिन बिजली विभाग ने जर्जर तार नही बदला. यही नहीं तार टूटने पर सूचना के बावजूद बिजली भी नहीं काटी गई जिससे चन्दा देवी चपेट में आ गईं और उनकी मृत्यु हो गयी है.


इस बाबत एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने कहा कि बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है,विवेचना के दौरान दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों का नाम प्रकाश में लाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


सपा नेता ने दिया 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता


मठयोगीन्द्र गिरी नई बस्ती में जमीन पर टूटकर गिर बिजली की तार के चपेट में आ जाने से मृत चन्दा देवी के परिजनों को सपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह ने 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता शुक्रवार को दिया है और आगे भी हर सम्भव सहायता का भरोसा दिया है.


सपा नेता ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि इनके लापरवाही से लगातार क्षेत्र में लोगों की मौत हो रही है,इसपर रोक लगाने की जरूरत है.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)