सीबीएसई 10वीं परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट छात्रों और अभिभावकों का विरोध-प्रदर्शन, स्कूल के गेट पर लगाया जाम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नगरा, बलिया.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार कलां के छात्रों ने गुरुवार को अभिभावकों संग स्कूल के गेट पर नगरा-रसड़ा मार्ग जाम लगा दिया. इस दौरान छात्रों एवं अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ  नारे लगाए.

 

छात्रों के सड़क पर उतरने के कारण नगरा-रसड़ा मार्ग एक घण्टे तक अवरुद्ध रहा. सड़क जाम होने की सूचना पर थानाध्यक्ष  नगरा डी के पाठक पुलिस के साथ पहुंच गए और बच्चों को समझा कर आवागमन चालू कराए .वहीं ताड़ीबड़ा गांव की छात्रा के अभिभावक पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार सिंह की स्कूल के प्रबन्धक से  मोबाइल पर वार्ता हुई.

बच्चो का आरोप है कि स्कूल प्रबन्धन द्वारा परीक्षा में उन्हें जान बूझकर नंबर कम दिया गया है. जबकि कमजोर बच्चो को अच्छा नंबर मिला है,. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल द्वारा उनके बच्चो को नंबर देने में भेदभाव बरता गया है जिससे बच्चे मानसिक रूप से अवसाद में है. अपनी बच्चो की मनोदशा से वे काफी चिंतित है.

 

स्कूल के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि किसी बच्चे के साथ भेदभाव नहीं किया गया है, उनका कहना था कि ऐसा आरोप लगाने वालों को बोलने से पहले सोचना चाहिए कि भला स्कूल प्रबंधन अपने ही बच्चों के साथ ऐसा क्यों करेगा। बच्चों के अधिक नंबर आएंगे तो इससे विद्यालय का नाम ही रोशन होगा. उन्होंने इस तरह के आरोपों निराधार और बेतुका बताया.

 

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)