मोहर्रम त्योहार को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक, जिलाधिकारी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. मोहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी अदिति सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई. इसमें सभी सदस्यों से जरूरी सुझाव लिए गए. इस बात पर जोर दिया गया कि कोई भी त्योहार मनाने के दौरान शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखना है. लॉ एंड आर्डर को लेकर सभी थाना प्रभारियों से क्षेत्रवार जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त के बाद कोरोना की तीसरी लहर के आने का अलर्ट किया गया है, लिहाजा पिछले वर्ष की तरह इस बार भी जुलूस आदि नहीं निकलेगी. प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में लोगों से इस बात से जरूर अवगत करा दें. कहीं कोई दिक्कत की संभावना संज्ञान में आये तो समय से पहले बता दें, ताकि उसे दुरुस्त किया जा सके. निर्देश दिया कि समिति के सदस्यों के सुझाव/शिकायत अनुपालन सभी सम्बन्धित अधिकारी करके अवगत करा देंगे.

अन्न महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दुकान से कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए, इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए. एसपी डॉ विपिन ताडा ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है. कहीं भी ताजिया न रखा जाए, ताकि जुलूस निकालने की नौबत ही न आए. अन्न महोत्सव को लेकर सभी थानाध्यक्ष को लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया.

बैठक में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने कहा कि थाना में पीस कमेटी की बैठक कर ली गई है. लगभग सभी धर्म गुरुओं ने बताया है कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत पिछले वर्ष की तरह इस बार ताजिया नहीं निकाली जाएगी. शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पूरा पालन कराया जाएगा. बैठक में सदस्यों ने नगर क्षेत्र में पानी सप्लाई की समस्या व नगर पालिका बलिया में प्राइवेट फर्म होने के बाद भी सफाई ठीक नहीं होने, चित्तू पांडेय चौराहे पर सड़क पर बड़ा गड्ढा होने की समस्या बताई. यह भी कहा ढीले तारों को जरूर दिखवा लिया जाए. काजीपुरा में जलभराव की समस्या दूर कराने की बात कही. अन्य छोटी-मोटी समस्या भी बताई, जिसे जिलाधिकारी ने नोट कराते हुए निदान का भरोसा दिलाया.

बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम रामआसरे, सभी एसडीएम-सीओ समेत सदस्य के रूप में शिवकुमार कौशिकेय, भानु प्रकाश बबलू, सीए बलजीत सिंह, असगर अली, अजय सिंह, इफ्तेखार खां आदि मौजूद थे.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)