कोरोना का टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया,बलिया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के उदासीनता व स्वास्थ्य केंद्रों पर अपर्याप्त मात्रा में कोरोना का टीका आपूर्ति किये जाने से लोगों में असंतोष पैदा हो रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लेने वालों की जमा हो रही भारी भीड़ और टीका समाप्त हो जाने के कारण प्रति दिन सैकड़ो लोगो को बैरंग होना पड़ रहा है।

इसका नतीजा यह हो रहा है कि वापस लौटे लोग भी अगले दिन अस्पतालों पर पहुंच रहे हैं और भारी भीड़ हो रही है। यहां पर सोशल डिस्टेंस का जरा भी पालन नहीं हो पा रहा है। आपस में लोग धक्का-मुक्की कर रहे है। स्वास्थ्य कर्मियों से उनकी बहसें भी हो रही हैं। पुलिस भी भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पा रही है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवां पर 500 लोगों को लगाने के लिए जिला मुख्यालय से 50 वायल टीका भेजा गया था जबकि लगभग तीन हजार लोग टीका लगवाने के लिए आनलाइन पंजीकरण कराकर पीएचसी पर पहुंच गए थे। यहां टीकाकरण से वंचित लोगों ने स्वास्थ्य विभाग व सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर खड़ी खोटी सुनाई वही कुछ लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

दूसरी तरफ सीएचसी सोनबरसा व पीएचसी मुरलीछपरा में टीका के आपूर्ति के सापेक्ष में कई गुना लोग जमा हो गए थे जहां से भारी संख्या में लोगो को बिना टीका लगवाए वापस लौटना पड़ा। इसी क्रम में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णछपरा में वैक्सीन नही पहुचने के कारण टीकाकरण नही हो पाया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों से टीकाकरण की व्यवस्था सुधारने की मांग की है। आग्रह किया है कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराया जाय ताकि सबका आसानी से टीकाकरण हो सके।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)