सिकंदरपुर में पूर्व मंत्री समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकन्दरपुर. तहसील मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी के विरोध-प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने के क्रम में विधानसभा सिकंदरपुर में गुरुवार को पुलिस प्रशासन सुबह से ही अलर्ट मोड पर रहा.

 

पूर्व कैबिनेट मंत्री मो. जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में जैसे ही जुलूस निकला, पुलिस ने चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहें सपाईयों को रोक दिया. इसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं व पुलिस मे नोकझोंक भी हुई, इसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी व प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए.

 

इस दौरान सपा के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रामजी यादव ने क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र पर सपा का ज्ञापन फाड़ने का आरोप लगाया. इस दौरान उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने सपा कार्यकर्ताओं को धारा 144 और कोरोना गाइडलाइन का हवाला दिया, पर सपा कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं हुए, जिसके बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बस मे लादकर थाने भेज दिया.

 

रामजी यादव, मदन राय, विवेक सिंह, भीष्म यादव, खुर्शीद आलम, गुरुजलाल राजभर, अतुलेश यादव, अनंत मिश्रा, फून्नू राय, इमरान अहमद, शिवजी यादव, तारिक अजीज, मुन्नीलाल यादव, सीपी यादव समेत सैकडों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)