बलिया शहर और जिला-जवार की छोटी-बड़ी खबरें एक साथ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा क्षेत्र के संवरा रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार को सायं 5 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी. संवरा पण्डितपुरा निवासी मोहन राम (52) पुत्र स्व. सीता राम रेलवे स्टेशन के समीप लगे तार की बैरिकेटिंग को पार कर रेल पटरी पार कर रहे थे तभी रसड़ा से बलिया की तरफ जा रही ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये. सूचना पर पहुंची संवरा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया.


नायब तहसीलदार अंजू यादव ने जल भराव से राहत दिलाई

  

मनियर. ग्राम पंचायत सरवार ककरघट्टी में जल भराव के कारण खेतों एवं दरवाजों पर पानी लग गया था. नायब तहसीलदार बांसडीह अंजू यादव ने शुक्रवार को सरवार के तरफ से गंगापुर की ओर जा रहे मार्ग पर दो जगह जे सी बी मशीन मंगाकर सड़क कटवा कर पानी की निकासी कराई. जिससे ग्रामीणों को कुछ राहत मिली. पानी काटे जाने के को लेकर कुछ काश्तकारों में विवाद था. मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामदेव यादव, उप निरीक्षक मनियर गुरु प्रसाद सिंह, लेखपाल राजेश राम सहित क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हृदय गति रुकने से मौत


दुबहर. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. चौकीदार देवनाथ यादव उम्र 46 वर्ष निवासी दुबहड चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बृहस्पतिवार की देर रात अचानक सीने में दर्द होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको परिजन घर लेकर चले गए. अचानक देर रात दोबारा सीने में दर्द होने पर घर वालों ने निजी साधन से जिला चिकित्सालय ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
देवनाथ की अचानक मृत्यु से जहां परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं उनके मृत्यु का समाचार सुनकर पत्नी चांदमुनि तथा दोनों बच्चे उपेंद्र यादव व अमरजीत यादव का रोते-रोते बुरा हाल था. देवनाथ यादव अपने परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य थे.सा.स्वा.केन्द्र के अधीक्षक डा.शैलेश कुमार ने बताया कि कल शाम तक देवनाथ बड़ी हंसी खुशी से ड्यूटी किया और शाम को लगभग 7 बजे घर चले गए. प्रातः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहड पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अधीक्षक डा. शैलेश कुमार द्वारा किया गया.जिसमें सभी कर्मचारियों ने तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सुशील वर्मा, रवि कांत, सतेंद्र साह, उग्रसेन सिंह, मुकुंद ठाकुर, धनंजय यादव, शैलेन्द्र पांडेय, संतोष, जेपी पांडे, रानी शुक्ला, इंदू सिंह, पुष्पा सिंह, पूनम, आदि कर्मचारी मौजूद रहे.

रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से वैक्सीनेशन अभियान जारी


बलिया. कोरोना संक्रमण के दौर से ही रेडक्रॉस सोसायटी लगातार सहायता कार्यक्रम और वैक्सीनेशन अभियान चलाए हुए है. जिले के सदर तहसील अंतर्गत तीखमपुर पंचायत भवन पर शुक्रवार को 190 लोगों को कोरोना (कोविड 19 )का टीकाकरण किया गया, जिसमें 18 से 44 वर्ष का 90 डोज तथा 45 से उपर की 100 डोज लगाया गया. इस दौरान रेडक्रॉस टीम के स्वास्थ्य विभाग से विनोद कुमार मिश्र, सी एच ओ मंतषा, योगेन्द्र सिंह, प्रियंका, आरती, एएनएम प्रतिभा सिंह, मोनिका, निर्मला सिंह, रेड क्रास से उप- सभापति विजय कुमार शर्मा, अशासकीय सचिव डॉ पंकज ओझा, जितेंद्र दुबे, कोषाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा तथा ग्राम प्रधान सुमंत पाण्डेय, आदर्श सिंह, प्रदीप तिवारी, रविशंकर प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे.

लो वोल्टेड और बिजली कटौती से परेशान सभासद ने सौंपा ज्ञापन


सहतवार. लो वोल्टेज ,जर्जर तार व निरन्तर बिजली की कटौती से अजीज आकर नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नंबर 3 के सभासद संजय पांडे उर्फ बबलू ने जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांग का ज्ञापन दिया. कहा कि अगर 15 दिन के अंदर हुसेनाबाद- बिसौली के 132/33 उपकेन्द्र से सहतवार गौराडीह स्थिति सब स्टेशन को जोड़कर बिजली का सुधार नहीं हुआ तो जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे उसके बाद आत्मदाह करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग विभाग व प्रशासन की होगी. उन्होंने उसकी प्रति अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चतुर्थ बलिया, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय रविंद्र कुशवाहा सांसद सलेमपुर , प्रबंध निदेशक पु० वि० वि० नि० लि० वाराणसी व अधीक्षण अभियन्ता बलिया को दिया है.
उनका कहना है कि 2018 से अनेको पत्र जिम्मेदार अधिकारियों को दिया जा चुका है लेकिन आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई है. नगर पंचायत का शहर के अनुसार पैसा दिया जाता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के रोस्टर के अनुसार भी बिजली नही मिलती है . नगर पंचायत के कई खंभे व तार जर्जर हो गए है. जहां-तहां जो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं उसकी क्षमता भी कम है जिससे नगर पंचायत में हमेशा कभी लो कभी हाई वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. उनके साथ में सभासद नौशाद आलम , सभासद दया शंकर प्रसाद,सभासद आशीष गुप्ता, सभासद दिलीप गुप्ता व पूर्व सभासद दीपक सिंह,पूर्व सभासद राजकुमार वर्मा, रंजन सिंह थे.


जिलाधिकारी मूल्यांकन सूची 2021-22 एक अगस्त से होगी प्रभावी

बलिया. जिलाधिकारी मूल्यांकन सूची 2021-22 एक अगस्त से प्रभावी होने जा रही है. अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/जिला निबंधक रामआसरे ने बताया कि जिलाधिकारी अदिति सिंह की सहमति के बाद यह प्रभावी होने जा रही है. जनपद के सभी तहसीलों में स्थित सेगमेंट अथवा एरिया में भूमि या भवन आदि स्थावर सम्पत्तियों के मूल्य बढ़े या घटे है, के सम्बन्ध में आम जन अपनी आपत्ति/सुझाव एक सप्ताह के अन्दर अपने तहसील से सम्बन्धित एसडीएम-तहसीलदार या उप निबंधक कार्यालय में सीधे उपलब्ध करा सकते हैं, जिसको आगामी प्रभावी होने वाली दरों में सम्यक विचारोपरान्त सम्मिलित किया जा सकता है.


प्राथमिक विद्यालय नेतलाल के छपरा में पौधारोपण


दुबहर, बलिया. क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नेतलाल के छपरा में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर नवनीत कुमार यादव तथा प्रा.वि. के प्रधानाचार्य अखिलेश प्रताप सिंह के हाथों पौधारोपण किया गया.

इस दौरान नवनीत कुमार यादव ने कहा कि आज जिस तरीके से पर्यावरणीय संपदा का दोहन किया जा रहा है, इससे आने वाले समय में बहुत विकट समस्या का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए हम सब को अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने की आवश्यकता है.

इस मौके पर बैंक कर्मी सानिया परवीन, अरुण कुमार गुप्ता, सर्वेश कुमार राय, अभिषेक सिंह, पूर्व प्रधान रजनीश कुमार पांडे “गबडू”, बसरिकापुर के नवनिर्वाचित प्रधान ओमप्रकाश चौबे, दीनानाथ मिश्रा, महेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे.