सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादी युवजन सभा ने निकाली साइकिल रैली

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहर, बलिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के 48 वें जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के नेतृत्व में जनेश्वर मिश्रा सेतु से सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली.
साइकिल रैली जनेश्वर मिश्रा सेतु से एनएच 31 स्थित जनाड़ी चौरास्ता, ब्यासी, अखार होते हुए नगवा स्थित शहीद मंगल पांडेय स्मारक पर समाप्त हुई. इस मौके पर केक काटकर कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. अड़तालीसवें जन्मदिन के अवसर पर जनेश्वर मिश्रा सेतु एप्रोच के किनारे एवं शहीद मंगल पांडेय स्मारक पर 48 पौधे का वृक्षारोपण किया गया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में उत्तर उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ था. जिसका जीता जाता जागता उदाहरण बलिया में बने जनेश्वर मिश्रा सेतु, चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, ट्रामा सेंटर, नगवा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय, दरौली घाट पुल, स्पोर्ट्स कॉलेज आदि हैं. उत्तर प्रदेश की जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है.
इस अवसर पर धनजी यादव, आशुतोष ओझा, प्रधान धर्मेंद्र यादव, सौरभ यादव, मुन्ना गिरी, प्रधान जलालुद्दीन, सभाजीत यादव, प्रशांत यादव, अमित राय, प्रवीण सिंह, राकेश यादव, नितेश गिरी, गोविंद यादव, प्रियांशु तिवारी, कृष्णा यादव, सोनू यादव, अमित पासवान, मोहित यादव आदि मौजूद रहे. संचालन नितेश पाठक ने किया.


सिकंदरपुर में सपा नेताओं ने मरीजों को बांटे फल


सिकंदरपुर में भी अखिलेश यादव का जन्मदिन जलालीपुर में स्थित सपा के कैंप कार्यालय पर मनाया गया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता डॉक्टर सैयद शुएबुल इस्लाम ने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पांच जगहों पर पौधरोपण किया तथा लाइफ केयर हॉस्पिटल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया. इस मौके पर हरिशंकर यादव, नामवर सिंह, अशोक यादव विशाल यादव आलोक यादव, मोहम्मद अब्बास अंसारी आदि लोग मौजूद रहे.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक के साथ सिकंदरपुर से संतोष शर्माकी रिपोर्ट)