किसान मोर्चा ने नए कृषि कानूनों को लेकर सौंपा ज्ञापन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकंदरपुर, बलिया. किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मनियर मार्ग पर स्थित गांधी आश्रम के समीप से मार्च निकालकर तहसील सिकंदरपुर में पहुंचकर किसानों की समस्याओं को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर को सौंपा.

किसानों ने ज्ञापन में मांग की है कि सरकार द्वारा खेती के लगाए गए तीनों नए कानून खत्म किए जाएं और एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी दी जाए.

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के श्रीराम चौधरी, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा शिवनारायण यादव, किसान फोर्स के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, अजीत राय, नियाज अहमद, भागवत बिंद आदि शामिल रहे.