बलिया में घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार हुआ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया.जनपद की प्रमुख नदियों गंगा व घाघरा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है . सोमवार को घाघरा नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया।

दोनों नदियों का पानी साथ-साथ बढ़ने से जनपद वासियों में दहशत है . सोमवार को घाघरा का जलस्तर डीएसपी हेड पर न्यूनतम खतरा बिंदु 64.0 1 को पार कर सायं 4:00 बजे 64.0 8 मीटर पर पहुंच गई. घाघरा नदी चांदपुर में सुबह 8:00 बजे 57.36 मीटर पर स्थित थी, सायं 4:00 बजे इसका जलस्तर 57.45 मीटर पर पहुंच गया. माझी में सुबह 8:00 बजे 53.30 मीटर पर जलस्तर था जबकि सायं 4:00 बजे 53.35 मीटर पर पहुंच गया .

गंगा का जलस्तर गायघाट में सुबह 8:00 बजे 52.970 मीटर पर था जो शाम 4:00 बजे 53.0 1 मीटर पर पहुंच गया .दोनों नदियों के जलस्तर की बढाव की प्रवृत्ति कायम है . बाढ़ विभाग के अनुसार जल स्तर में वृद्धि जारी रहने की संभावना है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)