रसड़ा के ज्ञानू बने बड़े अधिकारी, बिहार पीसीएस परीक्षा में हुआ चयन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा ने बिहार पीसीएस परीक्षा में चयनित होकर क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया है। रसड़ा क्षेत्र के नागपुर गांव के निवासी ज्ञानू प्रताप सिंह ने अपने दूसरे प्रयास में बिहार पीसीएस में सफलता पाप्त की है।

राय बरेली से 2005 में हाई स्कूल और 2007 में इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई के बाद बीएचयू से स्नातक की परीक्षा उन्होंने 2012 में भूगोल विषय के साथ पास किया। 2014 में बीएड सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ एवम 2016 परास्नातक भूगोल से एमजीकेवीपी वाराणसी से पास किया।

इसके बाद वह जालंधर सेन्ट्रल स्कूल में भूगोल विषय के प्रवक्ता पद पर कार्य कर रहे थे। ज्ञानू प्रताप सिंह के पिता परमात्मा सिंह बिहार में प्रोफेसर पद पर कार्यरत थे, कोरोना काल में उनका निधन हो गया। अपने पिता को खोने के बाद भी ज्ञानू प्रताप सिंह ने अपने हौसले और जज्बे को कम नहीं होने दिया। ज्ञानू प्रताप सिंह अपनी सफलता का श्रेय पिता के साथ माता गीता सिंह और गुरुजनों को दिया।

दूसरे प्रयास में उनके बिहार पीसीएस में चयन होने से गांव ही नही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। एक दूसरे को मिष्ठान खिला कर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया।
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)