कोरोना से जंग जीतने में सकारात्मक सोच और आत्मबल जरूरी- बबन विद्यार्थी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहड़, बलिया. सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने घोड़हरा गांव में आने-जाने वाले राहगीरों में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी लापरवाही ने कोरोना वायरस को पास आने का अवसर दे दिया है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. बस “दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी” का ध्यान रखने एवं नकारात्मकता का त्याग कर सकारात्मक सोच पर अमल करने की पूरी जरूरत है.

बबन विद्यार्थी ने कहा कि जीवन एक संघर्ष है. यह आशा, विश्वास, धैर्य एवं आत्मबल पर टिका है. आत्मबल के सहारे किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है. यदि आत्मशक्ति का अनुसरण कर संघर्ष करें तो विजय अवश्य प्राप्त होगी.

इस अवसर पर डॉ सुरेशचंद्र, उमाशंकर पाठक, चिन्मय गुप्ता, रामेश्वर चौधरी पटेल, शिवशंकर गुप्ता लाल जी एवं अरविंद तिवारी आदि मौजूद रहे.

(दुबहड़ से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)